रिपोर्ट : अनिल राठी
फरीदाबाद .हरियाणा में बरसात बेशक लोगों के लिए गर्मी से राहत हो, लेकिन किसानों के लिए बरसात आफत बन चुकी है.क्योंकि किसानों की फसल कटने को थी और बेमौसम बरसात के कारण गेहूं और सरसों की फसलों का भारी नुकसान किसानों को हुआ है. फरीदाबाद में हुई देर रात बारिश के बाद किसानों के चेहरे की मुस्कान छीन ली.किसानों की 50% तक फसल पूरी तरीके से तबाह हो चुकी है. कुछ ही दिनों बाद किसान गेहूं की फसल को काटने की तैयारी में जुटे हुए थे, लेकिन देर रात आई बारिश के बाद किसानों की इस उम्मीद पर भी पानी फिर गया.
किसानों का कहना है कि ज्यादातर एक किले में से 40 से 50 मन गेहूं की पैदावार होती है, लेकिन जिस तरीके से बारिश ने अपना कहर बरपाया है. अब उनके खेतों में से सिर्फ 20 से 25 मन गेहूं निकल पाएगा. उन्होंने हरियाणा सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि सरकार उनकी नष्ट हुई फसल का मुआवजा उनको दे, ताकि उनके परिवार का पालन-पोषण हो सके. अब देखने वाली बात यह होगी कि किसानों की नष्ट हुई फसल का मुआवजा हरियाणा सरकार कब तक किसानों को दे पाती है.
.
Tags: Faridabad News, Haryana news