रेवाड़ी. हरियाणा के रेवाड़ी में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हो गए. घायलों में तीन बच्चे भी शामिल है, जिन्हें रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी जिले के गांव रत्नथल का एक परिवार ईको गाड़ी में सवार होकर बव्वा गांव में शादी समारोह में गए थे.
शादी में शामिल होने के बाद ये परिवार वापिस अपने गांव लौट रहा था, तभी कोसली कनीना रोड़ पर गुजरीवास गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार एसेंट कार ने ईको गाड़ी को टक्कर मार दी. हादसा उतना भयंकर था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और ईको और इसेंट गाड़ी के चालकों सहित तीन लोगों की मौत हो गई.
इस हादसे में 7 लोग घायल बताएं जा रहे हैं, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल है. दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों की तस्वीरें देखकर आप समझ सकते है कि हादसा कितना भयंकर हुआ होगा. कार के परखच्चे उड़ गए. मामले में पुलिस का कहना है कि हादसे की क्या वजह रही, ये जांच के बाद साफ हो पाएगा. फिलहाल, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है.
डीएसपी सुभाषचंद ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच चल रही है. तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि सात लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Big accident, Haryana police, Road accident