लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / हरियाणा /

Rewari News : हाईवे पर सफर करना हुआ महंगा, NHAI ने बढ़ाया टोल टैक्स , रोडवेज के किराए में हो सकता है इजाफा

Rewari News : हाईवे पर सफर करना हुआ महंगा, NHAI ने बढ़ाया टोल टैक्स , रोडवेज के किराए में हो सकता है इजाफा

देशभर में बीती रात 12 बजे से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा टोल दरों को बढ़ा दिया गया है.टोल टैक्‍स में वृद्धि होने से सफर महंगा हो जाएगा. न केवल निजी वाहन चालकों, बल्कि रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले लोगों पर भी बढ़े टोल का बोझ पड़ेगा.टोल बढ़ने के बाद वाहन चालकों ने कहा जिस इस हिसाब से टोल बढाया जाता है. उस हिसाब से सर्विस नहीं दिया जा रहा.

रिपोर्ट : परीक्षा ठाकुर

रेवाड़ी. देशभर में बीती रात 12 बजे से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा टोल दरों को बढ़ा दिया गया है. ऐसे में बात रेवाड़ी-रोहतक हाईवे के बीच पड़ने वाले गंगायचा टोल प्लाजा की करे तो यहां पर टोल में 5 से 20 रुपये तक का इजाफा हुआ है. टोल बढ़ने के बाद वाहन चालकों ने कहा जिस इस हिसाब से टोल बढाया जाता है. उस हिसाब से सर्विस नहीं दिया जा रहा. हाइवे पर गड्ढ़े और इंतजाम न होने के कारण लोगों को पेशानियों का सामना करना पड़ता है. वाहन चालकों ने कहा कि जनता को केवल लूटने का काम किया जा रहा है. वहीं ट्रक और अन्य कमर्शियल वाहन चालकों ने कहा कि अब बचत नहीं होगी .

बता दें कि टोल टैक्स के बदले टोल कंपनी को हाइवे पर जरुरी सुविधा देना अनिवार्य है, जैसे अच्छी सड़क , दुर्घटना होने पर तुरंत मदद और दुर्घटना रोकने के लिए उचित इंतजाम करने अनिवार्य होते है. लेकिब अक्सर सामने आता है कि टोल कंपनी केवल पैसे वसूलने की तरफ ज्यादा ध्यान देती है और सर्विस के नाम पर जनता को ज्यादा कुछ मिलता नहीं है. यहीं वजह है कि जनता टोल टैक्स देते वक्त ये जरुर कहती है कि सरकार ने लूट मचा रखी है . हालांकि टोल कर्मचारी का कहना है कि वो जरूरी सुविधाएं वाहन चालकों को देते है.

यात्रियों की जेब पर पड़ेगा असर
टोल टैक्‍स में वृद्धि होने से सफर महंगा हो जाएगा. न केवल निजी वाहन चालकों, बल्कि रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले लोगों पर भी बढ़े टोल का बोझ पड़ेगा. यह अनुमान है कि टोल रेट बढ़ने पर हरियाणा रोडवेज किराए में भी इजाफा कर देगा. हरियाणा के कुंडली से मानेसर होते हुए पलवल तक बनाए गए KMP एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्‍स में 7 फीसदी की वृद्धि की गई है. केएमपी एक्‍सप्रेसवे पर प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल टैक्स चुकाना होता है. एक्सप्रेस-वे पर वैन, कार और जीप को 1 अप्रैल से 1.61 रुपए प्रति किलोमीटर के बजाय 1.73 रुपए प्रति किलोमीटर देना होगा.

.

Tags: Haryana news, Rewari News

FIRST PUBLISHED : April 01, 2023, 16:28 IST
अधिक पढ़ें