रोहतक. भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है. हरियाणा के रोहतक की रहने वाली शैफाली वर्मा (Shafali Verma) महिला टीम की कप्तान थी. पूरे टूर्नामेंट में शैफाली का जलवा रहा. वहीं, भारतीय टीम की जीत की खुशी में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल सोमवार को शैफाली के परिवार से मिलने रोहतक पहुंचे.
गौरतलब है कि शैफाली ने जब अंतरराष्ट्रीय किक्रेट की शुरुआत की थी तो उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था. वह महज 15 साल की उम्र में भारतीय टीम का हिस्सा बनी थी.शैफाली सबसे कम उम्र की क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया. भारतीय टीम की इस उपलब्धि पर हर कोई गौरवान्वित महसूस कर रहा है.
घर पर लगा लोगों का तांता
शैफाली के घर सुबह से ही बधाई देने वालों की भीड़ लगी हुई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खुद शैफाली के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे और परिवार को बधाई दी. अपनी बेटी की इस उपलब्धि से परिवार बेहद खुश हैं और उनका कहना है कि उनकी 11 साल की तपस्या पूरी हुई है. बेटी ने इसके लिए बहुत संघर्ष किया और परिवार ने भी उसका पूरा साथ दिया. शैफाली के पिता और ताऊ ने कहा कि वे इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकते, क्योंकि जिस तरह से शैफाली ने पूरे देश का नाम रोशन किया है, उससे उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया. बीसीसीआई ने उन्हें कप्तान बनाकर उन पर जो भरोसा जताया, उस पर वे खरी उतरी. शैफाली की मां प्रवीन ने बताया कि उसे बचपन से ही क्रिकेट का जुनून था.
क्रिकेट खेलने के लिए कटवाए बाल
एक बार तो वह अपने भाई की जगह क्रिकेट खेलने चली गई थी और वहां पर उसे बेस्ट प्लेयर का अवार्ड भी मिला था. क्योंकि उसका भाई बीमार था. उसने बताया कि शैफाली से फोन पर उनकी बात हुई थी और वह बेहद खुश थी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी घर पर आए थे और पूरे परिवार को बधाई देकर गए. बता दें कि क्रिकेट खेलने के लिए शैफाली ने अपने बाल कटवा दिए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI Cricket, Cricket Diary, Icc world cup, Shafali verma, Team India Captain