लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / हरियाणा /

जहरीली शराब कांडः चारों ने पी थी कच्ची शराब, लेकिन कहां से खरीदी, पुलिस कर रही जांच

जहरीली शराब कांडः चारों ने पी थी कच्ची शराब, लेकिन कहां से खरीदी, पुलिस कर रही जांच

Spurious Liquor Death in Gohana: ग्रामीणों ने कच्ची शराब पी थी. यह शराब कहां से लेकर आए इसको लेकर जांच की जा रही है. सुरेंद्र गांव में मेहनत मजदूरी करता था. उनके पास तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटी एक बेटा है. सुनील, अजय व उनके रिश्तेदार अनिल के पास दो-दो बेटे हैं.

शुरुआती जांच में कच्ची शराब पीने से मौत होने की बात सामने आ रही हैं. ग्रामीण शराब कहां से लेकर आए इसकी जांच की जा रही है.

शुरुआती जांच में कच्ची शराब पीने से मौत होने की बात सामने आ रही हैं. ग्रामीण शराब कहां से लेकर आए इसकी जांच की जा रही है.

सोनीपत. हरिय़ाणा के सोनीपत के गोहाना के गांव शामड़ी के चार ग्रामीणों समेत पांच लोगों की शराब पीने से हालत बिगड़ गई, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चार लोगों की की मौत हो गई. मृतकों में तीन गांव शामड़ी के रहने वाले हैं, जबकि चौथा उनका रिश्तेदार पानीपत के गांव  बुडशाम  का रहने वाला था. उसकी मौत पानीपत में ही हुई है. घटना का पता लगने पर सदर गोहाना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में कच्ची शराब पीने से मौत होने की बात सामने आ रही हैं. ग्रामीण शराब कहां से लेकर आए इसकी जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, गांव शामड़ी निवासी सुरेंद्र (35), सुनील (30), अजय (31) व बंटी तथा अजय के रिश्तेदार गांव  बुडशाम निवासी अनिल (32) ने एक साथ रविवार को शराब पी थी। इनमें सुनील, अजय व उनका रिश्तेदार पानीपत शुगर मिल में कर्मी थे. पांचों ने वहां शराब पी और उसके बाद गांव  बुडशाम  निवासी अनिल अपने घर चला गया. चार अन्य शामड़ी आ गए. बताया गया है कि सोमवार को अचानक हालत बिगड़ने से अनिल की मौत हो. सोमवार देर शाम को सुरेंद्र, सुनील, अजय व बंटी की भी तबीयत बिगड़ गई. उनको उल्टी शुरू हो गई. उन्हें भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर ले जाया गया है, जहां पर अजय की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं सुरेंद्र व सुनील को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. उनकी भी वहां पर उपचार के दौरान मौत हो गई. एक साथ चार लोगों की मौत होने से गांव में मातम का माहौल है. सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.

प्रारंभिक छानबीन में सामने आया है कि ग्रामीणों ने कच्ची शराब पी थी. यह शराब कहां से लेकर आए इसको लेकर जांच की जा रही है. सुरेंद्र गांव में मेहनत मजदूरी करता था. उनके पास तीन बच्चे हैं, जिसमें दो बेटी एक बेटा है. सुनील, अजय व उनके रिश्तेदार अनिल के पास दो-दो बेटे हैं. तीनों शुगर मिल पानीपत के कर्मी थे. सुरेन्द्र का छोटा भाई गांव का सरपंच बना है.

पूरे मामले में डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया है कि गांव शामड़ी निवासी सुरेंद्र ,सुनील ,अजय की मौत हुई है. एक अन्य अनिल की मौत, जो अजय के रिश्तेदार गांव  बुडशाम निवासी इनमें सुनील, अजय व उनका रिश्तेदार पानीपत शुगर मिल में कर्मी थे. इनकी अलग- अलग समय हॉस्पिटल में एडमिट हुए है, जिन्हें पहले खानपुर भेजा था और फिर रोहतक भेजा गया था. फिलहाल, अभी तक कि जांच में कोई शराब कहा से ली है, पता नहीं चला है. अभी बंटी के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Haryana police, Illegal liquor drums, Poisonous Liquor

FIRST PUBLISHED : November 23, 2022, 06:45 IST