देवघर. केन्द्रीय गृह और सहकारिता मामलों के मंत्री अमित शाह 4 फरवरी को एक दिन के देवघर दौरे पर होंगे. बाबा की नगरी के नाम से मशहूर बैद्यनाथ धाम में अमित शाह एक उर्वरक के कारखाने की आधारशिला रखेंगे. भारतीय कंपनी इफ्को द्वारा बनाए जा रहे इस कारखाने से न सिर्फ आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा, बल्कि पीएम मोदी का एक यूरिया के विकल्प के रूप में दूसरे उर्वरक का विकसित करने का सपना भी पूरा होगा. इफ्को की इस फैक्ट्री में नैनो नाम का उर्वरक बनेगा. इसकी खासियत ही यही है कि अब किसानों को अपनी साइकिल या फिर बैलगाड़ी पर खाद के बोरे ढोने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि वे बाजार से नैनो खाद की बोतल अपने थैले में लेकर अपने गांव वापस जा सकेंगे.
देवघर के सांसद डॉ निशिकांत दूबे के मुताबिक 2024 के चुनावों से पहले इस फैक्ट्री को राष्ट्र को समर्पित करने के लक्ष्य के साथ काम मिशन मोड में किया जाएगा. देवघर की पावन भूमि गोड्डा लोकसभा क्षेत्र का केन्द्र है. देवघर में एयरपोर्ट से लेकर एम्स तक पीएम मोदी सरकार की इस पावन भूमि को देन है. पीएम मोदी ने खुद देवघर जाकर एयरपोर्ट और एम्स का उद्घाटन किया था. वैसे एयरपोर्ट और एम्स को रांची से दूर इस पिछड़े इलाके में ले जाने में भी बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने खासी भूमिका निभायी है.
पीएम मोदी ने 6 महीने पहले देवघर एयरपोर्ट को देश को समर्पित किया था, लेकिन एयरपोर्ट से बाबाधाम के मंदिर तक 11 किमी लंबा रोड शो भी आदिवासी वाबुल्य संथाल परगने में उनकी लोकप्रियता की कहानी कह रहा था क्योंकि इस पवित्र मंदिर में पहली बार कोई सर्विंग पीएम माथा टेकने पहुंचा था. गोड्डा के देवघर से पिछले तीन बार से बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. एयरपोर्ट से लेकर मंदिर तक सड़क के दोनों ओर लोग उनके स्वागत के लिए रहेंगे और साथ ही 11 किमी के सफर में जगह-जगह पर मंच बनाकर अमित शाह का अभिनंदन भी किया जाएगा.
राहुल के रवैये की मुंबई प्रेस क्लब ने की आलोचना, कहा- माफी मांगिए, BJP हमलावर
PM मोदी के 'मन की बात' का आज 99वां एपिसोड, सुबह 11 बजे करेंगे देश से संवाद
नक्सल प्रभावित कैंप पर पहुंचे अमित शाह, किया CRPF को सलाम, आदिवासियों से संवाद
बेंगलुरु में बोले PM मोदी- कर्नाटक को झोली भरने वाला ATM समझती है कांग्रेस
मंदिर में दर्शन के बाद अमित शाह इफ्को की खाद फैक्ट्री की आधारशीला रखेंगे. निशिकांत दूबे का मानना है कि यूरिया के विकल्प के रुप में देवघर में बनायी जाने वाली खाद आत्मनिर्भर भारत का एक उदाहरण बनेगी. फैक्ट्री की आधारशिला रखे जाने के बाद उसी मैदान में एक रैली का आयोजन किया जा रहा है, जहां अमित शाह देवघर और गोड्डा की जनता को सीधा संदेश देंगे. इसके बाद अमित शाह रामकृष्ण मिशन आश्रम के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.
बाबा की नगरी होने के बावजूद संथाल परगना का ये इलाका खासा पिछड़ा हुआ था. न तो यहां एयरपोर्ट था और न ही इलाज की व्यवस्था और न ही काम धंधे और रोजगार, लेकिन अब देवघर में विकास की लहर चल चुकी है. सांसद डॉ. निशिकांत दूबे का मानना है कि देवघर न सिर्फ तीर्थ स्थल और पर्यटन की नगरी के रुप में उभरेगा, बल्कि आने वाले स्थानीय लोगों को इलाज और रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में भी नहीं जाना पड़ेगा. पहले पीएम मोदी का आना और अब गृह मंत्री अमित शाह का दौरा साबित कर रहा है कि भोले बाबा की नगरी और संथाल परगना के ये पिछड़े इलाके मोदी सरकार के विकास के एजेंडा में भी शीर्ष पर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amit shah, BJP, Narendra modi