रिपोर्ट : परमजीत कुमार
देवघर. यदि आप 4 फरवरी तक हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस से यात्रा करनेवाले हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. दरअसल, रेलवे ने गाड़ी संख्या 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस को 30 जनवरी से 3 फरवरी तक और गाड़ी संख्या 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस को 31 जनवरी से 4 फरवरी तक रद्द कर दिया है.
जसीडीह होकर चलनेवाली इस ट्रेन के रद्द रहने से देवघर के यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. खास कर उन पैसेंजर को जिनका टिकट इस ट्रेन में कन्फर्म था. उन्हें अब दूसरे विकल्प के बारे में सोचना पड़ेगा. हालांकि टिकट का पूरे पैसा रिफंड कर दिया जाएगा. लेकिन इतनी जल्दी किसी दूसरे ट्रेन में कन्फर्म टिकट मिल पाना मुश्किल प्रतीत हो रहा है.
बता दें कि आसनसोल रेल मंडल के वर्धमान रेलवे स्टेशन पर 31 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लगाया जाएगा. इसलिए इस रूट पर चलने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. रेलवे ने इस रूट पर कुल 9 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को रद्द करने का फैसला लिया है.
-गाड़ी संख्या 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस (29.01.2023 से 03.02.2023 तक होने वाली यात्रा) और 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस (30.01.2023 से 04.02.2023 तक होने वाली यात्रा).
-गाड़ी संख्या 22321 हावड़ा-सिउड़ी एक्सप्रेस (31.01.2023 से 04.02.2023 तक होने वाली यात्रा) और 22322 सिउड़ी-हावड़ा एक्सप्रेस (31.01.2023 से 04.02.2023 तक होने वाली यात्रा).
गाड़ी संख्या 03529/03530, 03533/03532, 03535/03534, 03513/03514, 03515/03518, 03519/03558 और 03551/03548 बर्द्धमान-आसनसोल-बर्धमान मेमू दिनांक 31.01.2023 से 03.02.2023 रद्द रहेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Deoghar news, Indian railway, Train Canceled