रिपोर्ट : प्रसून
देवघर. पटना-पुरी रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर जसीडीह होकर पटना और पुरी के मध्य संचालित की जा रही गाड़ी संख्या 03230/03229 पटना-पुरी- पटना स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय किया गया है. वर्तमान में यह स्पेशल ट्रेन पटना से प्रत्येक गुरुवार को 30 मार्च 2023 तक और पुरी से प्रत्येक शुक्रवार को 31 मार्च 2023 तक चलाई जा रही है.
अब विस्तारित अवधि के साथ यह स्पेशल ट्रेन पटना से पुरी के लिए 6 अप्रैल 2023 से 29 जून 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को और पुरी से पटना के लिए 7 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को संचालित की जाएगी. रेलवे के इस फैसले से पटना-पुरी रूट के लोगों को काफी सुविधा होगी.
वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को लेकर रेलवे का बड़ा ऐलान, देखें शेड्यूल
मिथुन राशि में गोचर करेगा सूर्य, इन 5 राशियों का अगला एक साल रहेगा बल्ले-बल्ले
Weekly Horoscope: देवघर के ज्योतिषी से जानें कैसा रहेगा यह हफ्ता आपके लिए
Train Alert: सीवान होकर चलेगी जयपुर-गुवाहाटी समर स्पेशल ट्रेन, देखें टाइम टेबल
बता दें कि वर्तमान में गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन प्रत्येक गुरुवार को पटना से सुबह 8:45 बजे खुलकर दोपहर 1:07 बजे जसीडीह पहुंचती है. अगले दिन शुक्रवार को अहले सुबह 2:55 बजे पुरी पहुंचती है. वापसी में गाड़ी संख्या 03229 पुरी-पटना स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को पुरी से दोपहर 2:55 बजे खुलकर दूसरे दिन अगली सुबह 4:20 बजे जसीडीह पहुंचती है. गाड़ी शनिवार सुबह 09:35 बजे पटना पहुंचती है.
.
Tags: Deoghar news, Indian Railway news, Special Train