लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / झारखंड /

Shubh Muhurat 2023: बैद्यनाथ धाम के पुरोहित से जानें विवाह-मुंडन समेत गृह प्रवेश के शुभ दिन, देखें लिस्‍ट

Shubh Muhurat 2023: बैद्यनाथ धाम के पुरोहित से जानें विवाह-मुंडन समेत गृह प्रवेश के शुभ दिन, देखें लिस्‍ट

Baba Baidyanath Baba Dham: बाबा बैद्यनाथ को 26 जनवरी को तिलक चढ़ने के बाद शादी के लिए लग्न शुरू हो चुके हैं. इस साल विवाह के 41 लग्न, मुंडन के लिए 29 एवं उपनयन के लिए 16 दिन शुभ माने गए हैं.

रिपोर्ट – परमजीत कुमार

देवघर. बाबा बैद्यनाथ के तिलकोत्सव के साथ ही देवघर में सुबह कार्य की शुरुआत हो गई है. खरमास के बाद बंसत पंचमी के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ को तिलक चढ़ाया गया. वहीं, अब 22 फरवरी को शिवरात्रि मनाई जाएगी, लेकिन बाबा के तिलक के साथ ही देवघर में शुभ कार्यों के मुहूर्त शुरू हो गए हैं.

बैद्यनाथ मंदिर के तीर्थ पुरोहित प्रमोद श्रृंगारी ने बताया कि अब शादी, सगाई, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे सभी मांगलिक कार्य हो सकेंगे. 26 जनवरी को बाबा का तिलक चढ़ने के बाद शादी के लिए लग्न 30 जनवरी से शुरू हो चुका है. इस साल विवाह के 41 लग्न, मुंडन के लिए 29 एवं उपनयन के लिए 16 दिन शुभ माने गए हैं.

साल भर मुंडन, उपनयन और विवाह के लिए शुभ तारीख
मुंडन, जनेऊ, और शादी का शुभ दिन जनवरी की बात करें तो आज (30 जनवरी) का दिन और कल (30 जनवरी) शादी का शुभ मुहूर्त है. वहीं, गृह प्रवेश के लिए 27, 28 व 30 जनवरी को शुभ मुहूर्त है.

>>फरवरी में मुंडन के लिए 1, 3, 10, 22, 23, 24 और उपनयन के लिए 1, 8, 10, 22, 24, तो वहीं विवाह के लिए 1, 6, 8, 10, 15, 17, 22, 24, 27 तारीख शुभ है. गृह प्रवेश के लिए 1 व 3 फरवरी को शुभ मुहूर्त है.

>>मार्च में मुंडन के लिए 1, 2, 3, 9, 10 और उपनयन के लिए 1, 2, 9, तो वहीं विवाह के लिए 6, 8, 9, 13 तारीख शुभ है. गृह प्रवेश के लिए 1, 2 व 3 मार्च को शुभ मुहूर्त है.

>>अप्रैल में मुंडन के लिए 24, 26, 27, तारीख शुभ है. वहीं, उपनय व विवाह के लिए शुभ तारीख नहीं है.

>>मई में मुंडन के लिए 1, 3 ,8, 22, 24, 29, 31 और उपनयन के लिए 1, 22, 29, 30, 31, तो वहीं विवाह के लिए 1, 11, 12, 21, 26, 29, 31 तारीख शुभ है. गृह प्रवेश के लिए 1, 3, 24, 29 व 31 को को शुभ मुहूर्त है.

>>जून मे मुंडन के लिए 1, 2, 8, 21, 28 और विवाह के लिए 5, 7, 8, 12, 22, 23, 25, 28 तारीख शुभ है. लेकिन इस महीना में उपनयन के लिए शुभ तारीख नहीं है. गृहप्रवेश के लिए 1, 28 व 29 को शुभ मुहूर्त है.

>>नवंबर में मुंडन और उपनयन के लिए शुभ दिन नहीं है. विवाह की बात करें तो इसके लिए केवल 27 तारीख को शुभ दिन माना जा रहा है. गृह प्रवेश के लिए 23 व 25 को शुभ मुहूर्त है.

>>दिसंबर में मुंडन और उपनयन के लिए शुभ दिन नहीं हैं वहीं, विवाह के लिए 7, 8, 13 तारीख शुभ माना जा रहा है. गृह प्रवेश के लिए 7 व 9 को शुभ मुहूर्त है.

इस साल दो चरणों मे लगेगा श्रावनी मेला
देवघर के तीर्थपुरोहित प्रमोद श्रृंगारी ने बताया कि इस बार मलेमास के करण 2 चरणों मे श्रावनी मेला प्रारम्भ होगा. पहला श्रावनी मेला चार जुलाई से प्रारंभ होगा, जो कि 17 जुलाई तक चलेगा. 18 जुलाई से पुरुषोत्तम मास प्रारंभ होगा जो कि 16 अगस्त को संपन्न होगा. उसके बाद 17 अगस्त से पुनः श्रावणी मेला प्रारंभ हो जायेगा. यह 31 अगस्त को रक्षा बंधन के साथ संपन्न हो जाएगा.

मलमास क्या है और क्‍यों नहीं होते मांगलिक कार्य
हिंदु धर्म ग्रंथों में इस पूरे महीने मलमास में किसी भी शुभ कार्य को करना वर्जित होता है. जब गुरू की राशि में सूर्य आते हैं तब मलमास का योग बनता है. सूर्य के गुरू की राशि में प्रवेश करने से विवाह संस्कार आदि कार्य निषेध माने जाते हैं. विवाह और शुभ कार्यों से जुडा यह नियम मुख्य रूप से उत्तर भारत में लागू होता है. जबकि दक्षिण भारत में इस नियम का प्रभाव शून्य होता है. मलमास में सूर्य धनु राशि का होता है. ऐसे में सूर्य का बल वर को प्राप्त नहीं होता. इस बार 17 जुलाई से 16 अगस्त 2023 तक मलमास रहेगा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Deoghar news, Jharkhand news

FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 17:42 IST