रिपोर्ट- संजय गुप्ता
धनबाद. झारखंड की कोल नगरी धनबाद में एक महिला ने मामूली विवाद में अपनी जान दे दी. माला जिले के गौशाला ओपी अंतर्गत गौशाला बाजार का है, जहां किराये के मकान में रहने वाली नवविवाहिता स्नेहा कुमारी ने अपनी जीवन लीला फांसी के फंदे से झूलकर समाप्त कर ली. स्नेहा कुमारी पति से अपने मायके जमशेदपुर जाने की जिद कर रही थी लेकिन पति ने मायके जाने से मना कर दिया था, जिसके बाद गुस्से में आकर नवविवाहिता ने बड़ा कदम उठाया और घर मे पंखे के सहारे फांसी पर लटक कर खुदकुशी कर ली.
घटना के समय विवाहिता अकेली थी. पति के ड्यूटी में जाने के बाद उसने यह कदम उठा लिया. मकान मालिक के द्वारा घटना की जानकारी मृतका के पति सतीश पाठक को दिया गया, जिसके बाद पति भागते हुए घर पहुंचा. घर आने पर दरवाजा अंदर से बन्द था. घर के एसबेस्टस को तोड़ अंदर प्रवेश किया और दरवाजा खोल कमरे में पहुंचा तो पत्नी को फंदे से झूलते हुए पाया. घटना की जानकारी पुलिस को पति ने दी. पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारा. पति से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा और जांच में जुट गई.
स्नेहा कुमारी ने 17 अप्रैल 2021 को उत्तर प्रदेश के रहने वाले प्रेमी युवक सतीश पाठक से शादी की थी. मृतका के पति सतीश पाठक ने बताया कि उसकी पत्नी स्नेहा कुमारी दो दिनों से अपने मायके जमशेदपुर जाने की जिद कर रही थी. पत्नी को वह बोला था कि अभी पैसे नहीं हैं, कुछ दिन बाद मायके चली जाना लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी हुई थी. प्रत्येक दिन की तरह आज भी वो ड्यूटी में एसीसी सिन्दरी अपने काम में चला गया था, अचानक मकान मालिक का फोन आया जिसके बाद घटना की जानकारी मिली. पति ने बताया कि उसने स्नेहा से प्रेम विवाह 17 अप्रैल 2021 को किया था. पत्नी का मायका जमशेदपुर है.
.
Tags: Dhanbad news, Husband Wife Dispute, Jharkhand news, Suicide