लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / झारखंड /

4 दिन के मासूम की पुलिसवालों ने ली जान ! दादा बोले- बूट से कुचल दिया, विधानसभा में गूंजा मामला

4 दिन के मासूम की पुलिसवालों ने ली जान ! दादा बोले- बूट से कुचल दिया, विधानसभा में गूंजा मामला

Giridih Infant Death: 4 दिन के नवजात की मौत का मामला झारखंड से जुड़ा है. झारखंड के गिरिडीह में हुई इस घटना की गूंज विधानसभा तक में सुनने को मिली है. इस मामले में डीएसपी संजय राणा ने बताया कि पूरी घटना की पड़ताल की जा रही है. जांच के पश्चात ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

झारखंड के गिरिडीह में पुलिस पर संगीन आरोप लगे हैं

झारखंड के गिरिडीह में पुलिस पर संगीन आरोप लगे हैं

हाइलाइट्स

4 दिन के मासूम की मौत का मामला झारखंड से जुड़ा है
संगीन आरोप झारखंड की गिरिडीह पुलिस पर लगे हैं
बच्चे की मौत की गूंज बुधवार को विधानसभा में भी उठी

रिपोर्ट- एजाज अहमद

गिरिडीह. झारखंड पुलिस पर संगीन आरोप लगे हैं. मामला गिरिडीह से जुड़ा है जहां चार दिन के बच्चे की मौत हो गई है और मौत का कारण पुलिस को बताया जा रहा है. दरअसल गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के कोशोगोंदो दिघी गांव में चार दिन पूर्व जन्मे नवजात बच्चे की मौत हो गई है, घटना से जहां परिजनों में मातम है, वहीं परिजनों व ग्रामीणों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. परिजनों का आरोप है कि नवजात की मौत वारंटी की तलाश में आई देवरी पुलिस के कुचले जाने से हुई है. इसे लेकर मृत नवजात के पिता ने देवरी पुलिस के खिलाफ लिखित शिकायत भी की है, साथ ही उन पर मारने व शिकायत न करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है.

चार दिन के बच्चे की मौत का मामला झारखंड विधानसभा में भी गूंजा है. बगोदर विधायक विनोद सिंह ने इस मामले को विधानसभा में उठाया, साथ ही सरकार से जांच कर कार्रवाई की मांग की. घटना की जानकारी मिलने के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जांच शुरू हो गई है. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार महतो व इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद पहुंच कर जांच में जुट गए हैं. मृत नवजात के परिजनों ने बताया कि भूषण पांडेय को गिरफ्तार करने के लिए बुधवार की अहले सुबह देवरी थाना प्रभारी संगम पाठक के नेतृत्व में पुलिस की टीम उनके घर आई थी.

पूरे घर में भूषण पांडेय को खोजा जा रहा था. पुलिस को देखते ही सभी सदस्य घर को छोड़ कर निकल गए थे. इस दौरान चार दिन पूर्व जन्मा नवजात ही केवल घर के कमरे में बिस्तर पर सो रहा था. पुलिस के जाते ही जब वो घर में पहुंचे तो बच्चे के शरीर में कोई हलचल होते उन्हें नहीं मिला. खोजबीन के दौरान पति चला कि किसी पुलिस वाले के पैर के नीचे दबने से मासूम की मौत हो गई. मृत नवजात के दादा सह वारंटी भूषण पांडेय का कहना है कि पुलिस को आता देख वह घर छोड़ कर भाग गया था, जिसके बाद पुलिस घर के एक एक कमरे की तलाशी लेती रही. नवजात को छोड़ महिला भी कमरे से बाहर निकल गई जिसके बाद पुलिस कर्मी नवजात के कमरे में भी पहुंच कर उसे तलाशती रही.

पुलिस द्वारा नवजात के चौकी पर भी चढ़कर घर के ऊपरी हिस्सों की तलाशी लिया जाता रहा, इसी क्रम में बिस्तर पर सोए नवजात बच्चे को भी पुलिस ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में डीएसपी संजय राणा ने बताया कि पूरी घटना की पड़ताल की जा रही है. जांच के पश्चात ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

.

Tags: Jharkhand news

FIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 20:09 IST
अधिक पढ़ें