लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / झारखंड /

Jharkhand Closed: कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी का विरोध, झारखंड में कल नक्सली बंद, हाई अलर्ट जारी

Jharkhand Closed: कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी का विरोध, झारखंड में कल नक्सली बंद, हाई अलर्ट जारी

Jharkhand News: पुलिस और सीआरपीएफ के जवान पारसनाथ के तराई वाले इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. वहीं नक्सली बंदी को लेकर झारखंड और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. झारखंड और बिहार के सीमा पर स्थित अति नक्सल प्रभावित एरिया भेलवाघाटी के धरपहरी में पुलिस 24 घंटा अलर्ट है.

5 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी के विरोध में संगठन ने 22 जनवरी को झारखंड बंद का ऐलान किया है.

5 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी के विरोध में संगठन ने 22 जनवरी को झारखंड बंद का ऐलान किया है.

रिपोर्ट- एजाज अहमद 

गिरिडीह. भाकपा माओवादी के रीजनल कमेटी मेंबर व 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा (Krishna Hansda) की गिरफ्तारी के विरोध में संगठन ने 22 जनवरी को 24 घंटे के झारखंड बंद का ऐलान किया है. संगठन के झारखंड रीजनल कमेटी के प्रवक्ता आजाद ने इस बाबत एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. इसमें कहा है कि 13 जनवरी को पुलिस ने डुमरी के लुसियो गांव से कृष्णा हांसदा (सौरभ) और एक अन्य साथी तथा देवघर (Deoghar) जिला के जसीडीह थानांतर्गत चपरिया गांव से रेनुका मुर्मू को गिरफ्तार किया है. इन दोनों से पार्टी की गोपनीयता को खुलवाने के लिए पूछताछ के नाम पर उन्हें अलग-अलग तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है.

भाकपा माओवादी संगठन का कहना है कि दोनों सदस्यों की गिरफ्तारी व बर्बरता पूर्ण पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में 22 जनवरी को 24 घंटे का झारखंड बंद का आह्वान करती है. आजाद ने बंद सफल बनाने की अपील की है. कहा गया है कि एंबुलेंस, दूध, पानी, पेपर, मेडिकल अस्पताल आदि सेवा बंद से मुक्त रखी जाएगी. इधर कृष्णा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. पुलिस को मालूम है कि दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी से नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है. ऐसे में वह बौखलाहट में किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं.

सर्च ऑपरेशन जारी, अलर्ट पर हैं जवान 

पुलिस और सीआरपीएफ के जवान पारसनाथ के तराई वाले इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. वहीं नक्सली बंदी को लेकर झारखंड और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. झारखंड और बिहार के सीमा पर स्थित अति नक्सल प्रभावित एरिया भेलवाघाटी के धरपहरी में पुलिस 24 घंटा अलर्ट है. यहां पर तैनात सुरक्षा इंचार्ज एसआई अमूल कुमार सिंह बताया कि 22 जनवरी को नक्सलियों के बंद को लेकर यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम है. किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा कर्मी तैनात हैं. वहीं ग्रामीणों से लगातार संवाद किया जा रहा है कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है.

Ranchi News: चर्च कॉम्प्लेक्स में फिर एक दुकान जलकर खाक, तीन दिन में दूसरी वारदात से दहशत

बॉर्डर एरिया पर रहेगी विशेष नजर 

बता दें, भेलवाघाटी के धरपहरी इलाका बिहार और झारखंड का बॉर्डर है और यह नक्सल प्रभावित जोन है. यहां पर अक्सर नक्सल गतिविधियां होती रहती है ऐसे में ग्रामीणों का डरना और सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट मोड पर रखना लाजमी है. वहीं अमूल कुमार सिंह ने बताया कि लगातार दिन और रात में हमारे जवान पेट्रोलिंग भी कर रहे हैं और बॉर्डर एरिया के सेंसेटिव जोन का सुरक्षा भी कर रहे हैं, ताकि नक्सली बिहार से झारखंड में प्रवेश ना कर सके.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Jharkhand news, Naxal affected area, Naxal terror

FIRST PUBLISHED : January 21, 2023, 10:06 IST