लोग IPL की टीम बनाने में लगे, इस भाई ने ड्रीम 11 पर लगा दिया दूसरा दिमाग, जीते एक करोड़
Godda Dream 11 Winner: झारखंड के गोड्डा का लड़का इन दिनों खूब चर्चा में है. उसने ड्रीम 11 पर बिना क्रिकेट टीम बनाए एक करोड़ जीत लिए. जब तरीका पता चला तो लोग हैरान रह गए.

गोड्डा: इन दिनों ड्रीम 11 पर IPL क्रिकेट टीम बनाकर लखपति-करोड़पति बनने में लगे हैं. करोड़ों लोग किस्मत आजमा रहे हैं. कुछ बन भी रहे हैं. लेकिन, गोड्डा के शख्स ने ड्रीम 11 पर बिना क्रिकेट टीम बनाए एक करोड़ रुपये जीत लिए. दरअसल, गोड्डा में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले एक लड़के ने कबड्डी में टीम बनाकर रकम जीती. इस खबर के फैलने पर पूरा मोहल्ले हैरान है.
गोड्डा में फुटपाथ पर दुकान चलाने वाले एक दुकानदार और उसके बेटे की किस्मत बदल गई है. ड्रीम 11 पर कबड्डी में टीम बनाकर सुशील के बेटे सत्यानंद ने एक करोड़ जीते हैं. सुशील बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं और कई साल से गोड्डा में पान की दुकान चला रहे हैं. उनका छोटा बेटा कई महीनों से Dream11 पर खेल रहा था. लाखों लगा भी चुका था. बीते दिनों ड्रीम 11 पर कबड्डी में टीम बनाकर एक करोड़ जीत लिए. परिवार की स्थिति बदल गई.
पहले मजाक लगा, फिर…
सुशील ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि उनका बेटा अब तक लाखों रुपए ड्रीम 11 में बर्बाद कर चुका था, लेकिन हाल ही में उसने उन्हें बताया कि वह एक करोड़ रुपये जीत चुका है. पहले तो उन्हें यह मजाक लगा, लेकिन कुछ देर बाद उन्हें विश्वास हुआ कि यह सच है.
तो हो जाएंगे बर्बाद
हालांकि, सुशील ने इस मामले पर ज्यादा बातचीत करने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, भले ही उनके बेटे ने एक करोड़ रुपए जीते हों, लेकिन ऐसे खेल में लालच में आकर अधिक पैसे बर्बाद करना इंसान की आदत को बिगाड़ सकता है. इसलिए लोगों को हमेशा अपने विवेक और गंभीरता से काम लेना चाहिए.

