लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / झारखंड /

Godda News: सपेरा घूम-घूमकर बेचता है दर्द की दवा, तेल का असर ऐसा की ढूंढते हैं लोग

Godda News: सपेरा घूम-घूमकर बेचता है दर्द की दवा, तेल का असर ऐसा की ढूंढते हैं लोग

Godda News: तेल खरीद रहे प्रमोद महतो व रोहन सिंह ने बताया कि उन्हें एजाबुल हक़ का इंतजार रहता है. उनके घुटने में बहुत पुराना दर्द था. इनके तेल के इस्तेमाल से दर्द में काफी राहत मिली है. तेल के साथ-साथ दंत मंजन भी कारगर है.

आदित्य आनंदगोड्डा. आपने हाट बाजार में सांप दिखाने वाले सपेरों को देखा होगा. जो सांप दिखाने के बाद भीड़ में ग्राहकों को जोड़ो के दर्द का तेल और दंत मंजन बेचता है. गोड्डा जिले में भी इन दिनों पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से आए सपेरों द्वारा बेचा जाने वाला तेल लोग खूब पसंद कर रहे है. लोगों का कहना है इस सपेरे का तेल सचमुच कारगर है. क्योंकि जोड़ो के जो दर्द लाखों रुपए खर्च करने के बाद खत्म नहीं हुआ. उसे सपेरे के 50 रुपए के तेल ने जादू की तरह गायब कर दिया.

सपेरा एजाबुल हक़ ने बताया कि इस तेल का नाम जादू रानी जैतून तेल है. जो जोड़ो, हड्डियों और सिर के दर्द की काफी कारगार दवाई है. यह धंधा वर्षों से करते आ रहे हैं. पहले उसके पिता धंधा किया करते थे और उनसे पहले दादा की करते थे. सपेरे ने बताया कि वह घूम घूम कर पहले हाट बाजारों में सांप दिखा कर भीड़ जुटाता है. इसके बाद सांप देखने जुटी भीड़ में तेल बेचता है. इसके अलावा वह गोड्डा के ललमटिया में लगने वाले सप्ताहिक डुमरिया हाट में तेल बेचते हैं.

तेल के अलावे भी बेचते है कई चीजेंसपेरा बताते हैं कि वह दर्द के तेल के अलावा दंत मंजन भी बेचते हैं. जिसके इस्तेमाल से दांत पूरी तरह से चकाचक हो जाते हैं. यह दंत मंजन नीम के तनी को जलाकर उसके राख से बनाया जाता है और हाट बाजारों में 10 पैकेट बेचा जाता है. जिससे दांतों में होने वाले हर एक प्रकार की परेशानियां भी दूर हो जाती है. जैसे दांत से पानी निकलना, दांत दर्द करना, दांत से खून आना, मुंह से बदबू आना आदि. दांत से जुड़ी हर एक प्रकार की बीमारियों को दंत मंजन समाप्त करता है. वहीं जोड़ों के दर्द का तेल भी सपेरा खुद से बनाते हैं. जिसमें पहाड़ की जड़ी बूटियों को वह आदिवासी वैध से खरीदते है. उसे पीसकर जादू रानी जैतून तेल बनाते है.

वहीं, तेल खरीद रहे प्रमोद महतो व रोहन सिंह ने बताया कि उन्हें एजाबुल हक़ का इंतजार रहता है. उनके घुटने में बहुत पुराना दर्द था. इनके तेल के इस्तेमाल से दर्द में काफी राहत मिली है. तेल के साथ-साथ दंत मंजन भी कारगर है.

.

Tags: Godda news, Jharkhand news

FIRST PUBLISHED : April 01, 2023, 19:49 IST
अधिक पढ़ें