रिपोर्ट – सुबोध कुमार गुप्ता
हजारीबाग. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत हजारीबाग के 33 बुजुर्ग दो तीर्थ स्थलों का भ्रमण करेंगे. 9 दिन की इस यात्रा के लिए हजारीबाग जिला प्रशासन सरकारी खर्चे पर 60 साल से ऊपर के महिला-पुरुषों को सोमनाथ मंदिर(गुजरात) और द्वारका धाम(उत्तर प्रदेश) की यात्रा कराएगा. जिले के उपायुक्त नैंसी सहाय ने जिला कलेक्ट्रेट से 33 तीर्थ यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रांची के हटिया रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया.
साहब! मैं जिंदा हूं... पेंशन बंद हुई तो डीएम के यहां गुहार लगाने पहुंची वृद्धा
हरियाणा: पटवारखानों पर ताला, रिकॉर्ड में गड़बड़झाला, रेड में खुली पोल
पिछड़े कमजोर लोगों को मिलेगी मुफ्त विधिक सहायता, इस दिन को पहुंचे अपने प्रखंड
खेत में पहुंचकर अफसर बेटे ने किया सैल्यूट, तो भर आईं पिता की आंखें,Video Viral
इनके अलावा झारखंड भर से तीर्थ करने वाले वृद्धजन रेलवे में सवार होकर पहले 5 दिन गुजरात में सोमनाथ मंदिर का दर्शन करेंगे और उसके बाद 4 दिनों तक उत्तर प्रदेश के द्वारका धाम का तीर्थ करेंगे. उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि राज्य सरकार ने हजारीबाग जिले के बुजुर्गों को अवसर दिया है ताकि उनकी तीर्थ की इच्छा अधूरी ना रहे. सरकार अपने खर्च पर 9 दिनों तक 2 तीर्थ स्थलों की यात्रा कराएगी. 29 मार्च को सभी तीर्थयात्री हजारीबाग वापस आएंगे.
ऐसे उठाएं योजना का लाभ
मुख्यमंत्री तीर्थ भ्रमण योजना के लिए सरकारी वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलाई किया जा सकता है. ऑनलाइन फॉर्म में तीर्थ करने वाले यात्री को आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, उम्र और परिवार की डिटेल उपलब्ध करानी होगी. इसके बाद उम्र के आधार पर जिला प्रशासन की ओर से चयन किया जाएगा. उन्हें उनके दिए गए मोबाइल नंबर पर सूचना दी जाएगी. जिसके बाद निर्धारित तिथि पर उन्हें तीर्थ स्थल भेजा जाएगा.
.
Tags: Hazaribagh news, Jharkhand New, Latest hindi news, UP news