लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / झारखंड /

Pakur News: मवेशियों को ले जा रहा था WB के बूचड़खाने, पुलिस ने तस्कर को पहुंचाया जेलखाना

Pakur News: मवेशियों को ले जा रहा था WB के बूचड़खाने, पुलिस ने तस्कर को पहुंचाया जेलखाना

Cow Rescue Operation: यह मामला हिरनपुर थाना क्षेत्र का है. थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डांगापाड़ा-शहरग्राम के रास्ते एक वाहन से गायों को पश्चिम बंगाल स्थित बूचड़खाना ले जाया जा रहा है. इस सूचना के बाद पुलिस ने एक मिनी ट्रक से 4 गाय व 6 बछड़े बरामद कर लिए. वाहन चालक से इस संबंध में कागजात की मांग की गई तो वह कुछ पेश नहीं कर सका.

पुलिस द्वारा बरामद की गई गाय व गिरफ्तार तस्कर

पुलिस द्वारा बरामद की गई गाय व गिरफ्तार तस्कर

रिपोर्ट : नंद किशोर मंडल

पाकुड़. पाकुड़ के रास्ते गो-तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. सोमवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष वाहन जांच अभियान चलाकर एक मिनी ट्रक से 4 गाय व 6 बछड़े बरामद किए हैं. मौके से एक तस्कर भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है.

यह मामला हिरनपुर थाना क्षेत्र का है. थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डांगापाड़ा-शहरग्राम के रास्ते एक वाहन से गायों की तस्करी की जा रही है. इस रास्ते तस्कर कुछ गाय पश्चिम बंगाल स्थित बूचड़खाना ले जा रहे हैं. इस सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और बिंदाडीह गांव के पास विशेष वाहन जांच अभियान चलाकर एक मिनी ट्रक से 4 गाय व 6 बछड़े को बरामद किया. वाहन चालक से इस संबंध में कागजात की मांग की गई तो कुछ पेश नहीं कर सका.

बंगाल में खपाने की योजना

हिरणपुर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज के मुताबिक, गिरफ्तार चालक की पहचान साहिबगंज के रांगा थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव के रहनेवाले हरिप्रसाद साह के रूप में हुई है. पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि गाय व बछड़े को गोड्डा जिले से खरीदकर पश्चिम बंगाल स्थित बूचड़खाने ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार तस्कर को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Cow Rescue Operation, Cow Slaughter, Pakur police

FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 21:53 IST