रिपोर्ट : जावेद खान
रामगढ़. रांची-रामगढ़ फोर लेन-33 पर मंगलवार की शाम चुटुपालु घाटी में भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. खीराबेड़ा के पास हुए इस हादसे में बाइकसवार दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है.
यह दुर्घटना रांची जिला के ओरमांझी थाना क्षेत्र के खीराबेड़ा में मंगलवार की शाम 4 बजे हुई है. बताया गया कि बाइक सवार युवक रांची से रामगढ़ की ओर आ रहे थे, जबकि कार सवार रांची की ओर जा रहा था. बता दें कि यह सड़क फोर लेन है, लेकिन घटनास्थल के पास पीचिंग का काम चल रहा है, इसलिए सिंगल लेन से ही गाड़ियां आना-जाना कर रही हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक की स्पीड तेज थी और कार की भी. तेज रफ्तार होने के कारण दोनों गाड़ियां अनियंत्रित हो गईं और दोनों के बीच जोरदार टक्कर हुई. टक्कर लगते ही बाइक दूर तक रगड़ती चली गई, जबकि उसपर सवार लड़के छिटक कर दूर जा गिरे. मौके पर ही बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई.
अलर्ट मोड में रांची पुलिस, मुहर्रम को लेकर बनाई जिले में 15 सौ दंगाइयों की लिस्ट
देसी जुगाड़ से बनी है यह खास मशीन, इसके इस्तेमाल से खेतों से दूर भागेंगे कीड़े; जानें कीमत
नीति आयोग की बैठक में CM हेमंत सोरेन सुखाड़ से निपटने के लिए PM नरेंद्र मोदी से करेंगे विशेष पैकेज की मांग!
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला हॉकी टीम ने 16 साल बाद जीता पदक, झारखंड की सलीमा टेटे ने किया एकमात्र गोल
Jharkhand: आलाकमान के रडार पर कांग्रेस विधायक, तीसरी आंख से रखी जा रही है नजर
सीएम हेमंत सोरेन ने सुखाड़ के हालात से निबटने के लिए केन्द्र से की विशेष पैकेज की मांग
महीनों से खुले पड़े हैं खदान! नहाने गए नाबालिग की डूबने से मौत, स्थानीय गोताखोरों ने निकाला शव
बगैर नीति के नियुक्ति कैसे? प्लस टू शिक्षक भर्ती को लेकर कठघरे में हेमंत सरकार
Jharkhand Weather: झारखंड के इन जिलों में 8 से 10 अगस्त तक भारी बारिश के आसार, अगले 3 घंटे में यहां भी होगी वर्षा
झारखंड में सुखाड़ का आकलन करेगी हेमंत सोरेन सरकार, रिपोर्ट बनाकर केंद्र को भेजने की तैयारी तेज
रिम्स में रोज 1000 देकर इलाज कराएंगे पंकज मिश्रा, पेइंग वार्ड में मिलेगी एसी-फ्रिज, टीवी और अटैच बाथरूम की सुविधा
इस सड़क दुर्घटना के बाद कुछ देर तक रांची-रामगढ़ फोर लेन पर सड़क जाम की स्थिति बनी रही. दुर्घटना के बाद आधे घंटे तक दोनों युवकों के शव सड़क पर ही पड़े रहे. ओरमांझी पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर दोनों शवों को सड़क से उठवाया. हादसे में मारे गए दोनों लोगों की पहचान रामगढ़ जिले के करमा के सुगिया के रहनेवाले रोशन कुमार टुडू (30) और विजय कुमार (31) के रूप में हुई. घायल कार ड्राइवर का नाम रामजी है. वे बिहार के जगदीशपुर के रहनेवाले हैं. उनका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है. सड़क संकरी हो जाने की वजह से यह दुर्घटना हुई है. बता दें कि फोरलेन की इस सड़क पर इन दिनों पीचिंग का काम चल रहा है. इस कारण खीराबेडा के पास सड़क सिंगल लेन ही रह गई है. ऐसे में दोनों गाड़ियां एक ही रास्ते पर आमने-सामने आकर टकरा गईं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags:Jharkhand news, Ramgarh news, Road accident