लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / झारखंड /

Jharkhand Weather Update: राजधानी में हुई झमाझम बरसात, कल इन जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की आशंका

Jharkhand Weather Update: राजधानी में हुई झमाझम बरसात, कल इन जिलों में वज्रपात के साथ बारिश की आशंका

रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने न्यूज 18 लोकल से कहा, आज पूरे झारखंड के पांचों प्रखंडों में अच्छी खासी बारिश, वज्रपात के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिली है व रात में यह सिलसिला जारी रहेगा. हमने येलो अलर्ट जारी करके रखा है. इसका असर 31 मार्च को पूरे झारखंड में रहेगा.

रिपोर्ट : शिखा श्रेया

रांची. झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहा. जहां दिन की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ हुई, तो वहीं वज्रपात व ओलावृष्टि भी देखी गई. मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है व लोगों को घरों से निकलने के पहले मौसम की जानकारी लेने की बात भी कही है.

रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने न्यूज 18 लोकल से कहा, आज पूरे झारखंड के पांचों प्रखंडों में अच्छी खासी बारिश, वज्रपात के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिली है व रात में यह सिलसिला जारी रहेगा. हमने येलो अलर्ट जारी करके रखा है. 1 अप्रैल के बाद से लोगों को फिर से मई वाली गर्मी देखने को मिलेगी.

आज कल होगी झमाझम बारिश
अभिषेक आनंद कहा, आज व 1 अप्रैल को अच्छा खासी बारिश होने की संभावना है .यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रहा है. गर्मी के कारण पश्चिमी विक्षोभ अपने साथ नमी भी अधिक ला रहा है. जिस वजह से अधिक बारिश व वज्रपात देखने को मिल रही है. इसका असर 31 मार्च को पूरे झारखंड में रहेगा. तो वहीं 1 अप्रैल को पूर्वी, मध्य व दक्षिण झारखंड में इसका प्रभाव अधिक रहेगा.

राज्य के अधिकांश जिलों मे होगा असर
अभिषेक आनंद ने बताया,1 अप्रैल को संथाल परगना के देवघर, गोड्डा, दुमका व दक्षिण छोटानागपुर प्रमंडल के रांची खूंटी व कोल्हान प्रमंडल के सरायकेला खरसावां और पूर्वी सिंहभूम वही उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के हजारीबाग, गिरिडीह, बोकारो में यह बारिश देखने को मिलेगी. साथ में वज्रपात, थंडरस्टोन और ओलावृष्टि भी हो सकता है. जिस कारण लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. वहीं, पलामू प्रमंडल में इसका कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा.

डाउनलोड करें दामिनी व सचेत ऐप
अभिषेक आनंद ने बताया ,ऐसे मौसम में लोगों को काफी सचेत रहने की जरूरत है. इसलिए हमने कुछ ऐप जारी किया है जिसके जरिए लोग रियल टाइम मौसम के बारे में जानकारी ले पाएंगे व खुद को सुरक्षित कर पाएंगे. अधिकतर रोड में चलते हुए लोग बारिश के समय पेड़ों के नीचे छुप जाते हैं, पर सबसे अधिक वज्रपात पेड़ों पर ही देखने को मिलता है. इसलिए खास लोगों से अपील है की पेड़ों व खंभों के नीचे ना खड़े रहे. दामिनी व सचेत ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड करें. आप इस लिंक के जरिए भी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं.दामिनी ऐप- https://apps.apple.com/in/app/damini-lightning-alert/id1502385645
सचेत ऐप- http://bit.ly/3Fb3Osz 

.

Tags: Jharkhand news, Ranchi news

FIRST PUBLISHED : March 31, 2023, 17:40 IST
अधिक पढ़ें