लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / झारखंड /

Ranchi News: ट्रैफिक दुरुस्त करने के लिए एक हफ्ते के लिए बंद रहेगा रांची का ये ओवर ब्रिज, जानें नया रूट

Ranchi News: ट्रैफिक दुरुस्त करने के लिए एक हफ्ते के लिए बंद रहेगा रांची का ये ओवर ब्रिज, जानें नया रूट

राजधानी रांची को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. मंगलवार को हाईकोर्ट में जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने अटल वंडर मार्केट में दुकान आवंटन के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान मौखिक रूप से कहा कि राजधानी के अन्य प्रमुख सड़कों पर सुगम यातायात की व्यवस्था बहाल की जाए..... 

रांची की सड़कों पर लगा जाम (फाइल फोटो)

रांची की सड़कों पर लगा जाम (फाइल फोटो)

रिपोर्ट – शिखा श्रेया
रांची. झारखंड की राजधानी रांची में आए दिन जाम लगने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर मेन रोड व ओवरब्रिज में गाड़ी चलाना अपने आप में परेशानी को न्योता देना जैसा है. लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक एसपी ने कुछ अहम कदम उठाए हैं. जिसमें ओवरब्रिज को एक हफ्ते के लिए बंद किया गया है, साथ ही कुछ अहम दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.

रांची का ट्रैफिक एसपी एच बिन जमां ने यह एहतियाती कदम उठाया है, जिससे ट्रैफिक पहले के मुकाबले काफी सुगम रहा. साथ ही रूट को लेकर कुछ अहम बदलाव भी किए गए हैं, जैसे पटेल चौक स्थित सरकारी बस स्टैंड से खुलने वाली बसों को मेन रोड ओवरब्रिज पर जाने से रोकने के बाद इनका रूट डॉन बॉस्को स्कूल से लोअर चुटिया होते हुए नामकोम निकाला गया. वही स्लाइडर लगाकर देवेंद्र मांझी चौक और निवारणपुर से आने वाली गाड़ियों के लिए अलग लेन बनाई गई है. ओवरब्रिज में गाड़ियों का परिचालन आने वाले मंगलवार से शुरू किया जायेगा. फिलहाल सिर्फ स्कूल बसों को ही चलाने की छूट हैं.

कंपनी को जाम वाली संभावित जगह को क्लियर करने का निर्देशट्रैफिक एसपी ने मेन रोड ओवरब्रिज और राजेंद्र चौक पर पुल निर्माण कार्य के दौरान लगाई गई लोहे की बारीगेटिंग और बड़े-बड़े बोर्ड के निर्माता कंपनी एलएनटी द्वारा तेजी से हटाए जाने का फरमान भी जारी किया है. जिसका असर बुधवार को देखने को भी मिला.इससे रामनवमी में निवारणपुर स्थित तपोवन मंदिर जाने में श्रद्धालुओं को कम से कम परेशानी का सामना करना पड़ा. साथी इसका असर कडरू ओवरब्रिज पर भी देखने को मिला. जहां अक्सर काफी जाम लगता था पर अब दिन में वाहन थोड़ी तेज गति से चलते हुए दिखे.

बारीकी से रखी जा रही ट्रैफिक व्यवस्था पर नजरराजधानी रांची को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. मंगलवार को हाईकोर्ट में जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने अटल वंडर मार्केट में दुकान आवंटन के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान मौखिक रूप से कहा कि राजधानी के अन्य प्रमुख सड़कों पर सुगम यातायात की व्यवस्था बहाल की जाए और ऐसी व्यवस्था हो, कि कहीं भी सड़क जाम की स्थिति नहीं बने. लोगों को राहत पहुंचाने वाली ट्रैफिक व्यवस्था कायम की जाए. साथी उठाए गए कदमों से संबंधित स्टेटस रिपोर्ट सौंपी जाए. इस मामले की सुनवाई के दौरान डीसी राहुल कुमार सिन्हा व नगर आयुक्त शशि रंजन सशरीर उपस्थित रहे.

.

Tags: Ranchi news, Traffic Alert, Traffic Jam

FIRST PUBLISHED : March 31, 2023, 09:02 IST
अधिक पढ़ें