Agniveer Bharti 2023 : भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए नई पॉलिसी घोषित की है. सेना की रिवाइज्ड भर्ती पॉलिसी के अनुसार, अग्निवीर बनने के लिए अभ्यर्थियों को पहले कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) पास करना होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, अग्निवीर भर्ती 2023 का नोटिफिकेशन फरवरी 2023 में आ सकता है.अधिकारियों ने अभी तक चयन प्रक्रिया के बारे में बहुत अधिक जानकारियां सार्वजनिक नहीं की हैं. डिटेल जानकारी अधिसूचना के साथ दी जाएगी.
अग्निवीर भर्ती नोटिफिकेशन 2023 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर रखें. रिपोर्ट्स के अनुसार, मार्च 2023 में 21000 अग्निवीरों को भारतीय सेना में भर्ती के लिए इनलिस्ट किया गया है.
क्यों बदली गई अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया
अग्रिवीर भर्ती प्रक्रिया में अब पहले लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होंगे. यह बदलाव करने के बाद अग्निवीर भर्ती में युवाओं की भीड़ कम होगी और इसमें होने वाला खर्च भी बचेगा.
क्या है अग्निपथ योजना
अग्निपथ योजना के अंतर्गत तीनों सेनाओं में चार साल के लिए भर्ती होती है. इसके बाद 25 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी तौर पर भर्ती कर लिया जाता है. शेष 75% को वापस भेज दिया जाता है. अग्निवीर भर्ती के लिए उम्र कम से कम 17.5 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-Sarkari Jobs : आर्मी, BSF, मेडिकल कॉलेज, UPSC और इंडियन कोस्ट गार्ड में 10वीं, 12वीं पास और ग्रेजुएट के लिए नौकरियांUPSC Interview: IAS बनना है तो इंटरव्यू में करें ये काम, सबसे ज्यादा आएंगे आपके नंबर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agnipath scheme, Agniveer, Indian Army Recruitment