AOC Recruitment 2023 , Ministry of Defence Recruitment: देश भर के विभिन्न राज्यों में रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत बंपर भर्तियां निकली हैं. रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स सेंटर के केंद्रीय भर्ती सेल ने ट्रेड्समैन मेट एवं फयरमैन पदों पर भर्ती का नोटिस जारी किया है. कुल 1793 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. जिनमें ट्रेड्समैन मेट के 1249 एवं फ़ायरमैन के 544 पद शामिल हैं.
भर्ती के माध्यम से असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, झारखंड एवं सिक्किम में पद भरे जाएंगे.
सैलरी
ट्रेड्समैन मेट पदों पर लेवल 1 के तहत 18,000 रुपये से लेकर 56,900 रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा. वहीं फ़ायरमैन पदों के लिए 19900 रुपए से लेकर 63,200 रुपये सैलरी निर्धारित है.
जल्द आएगा पूरा नोटिफिकेशन
बता दें कि भर्ती के लिए फिलहाल शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि पदों के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट aocrecruitment.gov.in पर रिलीज़ किया जाएगा. इसी के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी इसी वेबसाइट पर आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार विज्ञापन निकालने के 21 दिनों के भीतर आवेदन जमा कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri: 10वीं पास सरकारी भर्ती के लिए घर बैठे भरें फॉर्म और पाएं 34,000 सैलरी वाली नौकरी10th 12th Pass Govt Jobs: 10वीं, 12वीं पास हो जाएं तैयार, इन विभागों में है आपके लिए नौकरियों की बहार
.
Tags: Government jobs, Job, Job news