Bank Jobs 2023 : नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) ने इकोनॉमिस्ट, ऑफिर्स और मैनेजमेंट जैसे पदों पर रेगुलर और कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर भर्तियां निकाली हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 6 फरवरी 2023 है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन NHB की ऑफिशियल वेबसाइट www.nhb.org.in पर जाकर करना है. नोटिफिकेशन के अनुसार, नेशनल हाउसिंग बैंक में डिप्टी मैनेजर, मैनेजर, रीजनल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, जनरल मैनेजर, चीफ इकोनॉमिस्ट, प्रोटोकॉल ऑफिसर के पदों पर कुल 35 वैकेंसी है.
Bank Jobs 2023 : वैकेंसी डिटेल
चीफ इकोनॉमिस्ट-1प्रोटोकॉल ऑफिसर-2जनरल मैनेजर (स्केल VII)-1डिप्टी जनरल मैनेजर (स्केल VI)-2असिस्टेंट जनरल मैनेजर (स्केल V)-5रीजनल मैनेजर (स्केल IV)-8मैनेजर (स्केल III)-6डिप्टी मैनेजर (स्केल III)-10
Bank Jobs 2023 : कितनी मिलेगी सैलरी
असिस्टेंट मैनेजर (स्केल I)- ₹ 36000 – 1490/7 – 46430 – 1740/2 – 49910 – 1990/7-63840/-रीजनल मैनेजर स्केल (IV)- ₹ 76010 – 2220/4 – 84890 – 2500/2 – 89890/-डिप्टी जनरल मैनेजर (स्केल VI)- ₹ 104240 – 2970/4 – 116120/-चीफ इकोनॉमिस्ट- पांच लाख रुपये प्रति माहऑफिसर फॉर सुपरविजन- एक लाख रुपये प्रति माहप्रोटोकॉल ऑफिसर- 0.75 लाख प्रति माह
नेशनल हाउसिंग बैंक भर्ती 2023 नोटिफिकेशन
ये भी पढ़ें
UP BC Sakhi Yojana 2023 : 10वीं पास ग्रामीण महिलाओं के लिए 3000 से ज्यादा नौकरियां, निकली यूपी बीसी सखी की भर्तीPolice Bharti 2023 : पुलिस भर्ती बोर्ड ने निकाली कांस्टेबल, ड्राइवर, फॉरेस्टर और फॉरेस्ट गार्ड की 2649 वैकेंसी भर्ती, ग्रेजुएट और 12वीं पास करें अप्लाई
.
Tags: Bank Job, Government jobs, Govt Jobs