CTET 2021 Answer Key : सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 के प्रश्न पत्र की रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी है. दिसंबर 2021 में हुई सीटीईटी में शामिल उम्मीदवार रिस्पॉन्स शीट यानी आसंर की और प्रश्न पत्र सीबीएसई की वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. सीटीईटी 2021 का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक हुआ था. लेकिन 16 दिसंबर को दूसरी पाली और 17 दिसंबर को दोनो पाली की परीक्षाएं स्थित कर दी गई थी. जिसका आयोजन इसी महीने किया गया था.
बता दें कि सीटीईटी का पेपर-1 पहली से पांचवीं कक्षा तक का शिक्षक बनने के लिए होती है. जबकि पेपर-2 छठवीं से आठवीं तक के लिए होती है.
ऐसे डाउनलोड करें सीटीईटी की आंसर की
– सबसे पहले सीटीईटी की वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर जाएं– अब प्रश्न पत्र और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के लिंक पर क्लिक करें– अब एक नया पेज ओपन होगा– यहां विकल्प मिलेगा कि अप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि या अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड एंटर करके लॉग इन करने का– अब लॉग इन करके प्रश्न पत्र और रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करें
ये भी पढ़ें
Sarkari Bharti 2022: CGPSC ने निकाली प्राचार्य वर्ग के पदों पर भर्तियां,जल्द करें आवेदन, लास्ट डेट में बचे हैं सिर्फ 3 दिनUKSSSC Police Constable Recruitment 2022: उत्तराखंड पुलिस में इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 12वीं पास करें आवेदन, 67000 से अधिक होगी सैलरी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags:Answer Keys, Central Teacher Eligibility Test, CTET exam