CRPF Recruitment 2023: सीआरपीएफ ने उम्मीदवारों को एक और मौका देते हुए एएसआई एवं हेड कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. गौरतलब है कि सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल के 1315 एवं एएसआई के 143 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. आवेदन करने की अंतिम तिथि आज यानी 25 जनवरी निर्धारित थी. लेकिन अब सीआरपीएफ ने इसे बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया है.
ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार सीआरपीएफ के ऑफिशियल वेबसाइट crpfindia.com पर जाकर अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं. ध्यान दें कि उम्मीदवार जल्द अप्लाई कर लें, क्योंकि अंतिम दिनों में सर्वर बिजी रहने जैसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
कौन कर सकता है आवेदन
सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल एवं एएसआई भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार 12वीं पास उम्मीदवार पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही टाइपिंग स्पीड भी निर्धारित है. जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में उपलब्ध है. उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
यहां देखें भर्ती का नोटिफिकेशन
ये भी पढ़ें-Income Tax Recruitment 2023: इनकम टैक्स में बिना परीक्षा हो रही है भर्ती, 10वीं पास के लिए भी मौकाGK questions : किस नदी पर बना है बगलिहार बांध ? पढ़ें भर्ती परीक्षाओं में सक्सेस के लिए सामान्य ज्ञान के ये जरूरी प्रश्न
.
Tags: CRPF, Government jobs, Job