Govt jobs : कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) ने टेक्नीशियन और माइनिंग सरदार जैसे 300 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती निकली है. यह एक स्पेशल रिक्रूटमेंट ड्राइव है. इसलिए सेंट्रल कोल फील्ड्स में निकली भर्तियों के लिए आवेदन सिर्फ एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए है.
इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट www.centralcoalfields.in/ पर जाकर 19 अप्रैल तक कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 30 मार्च को शुरू हुई है. नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 330 वैकेंसी है. नोटिफिकेशन के अनुसार, एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों की उम्र सीमा 35 साल और ओबीसी की 33 साल है.
सेंट्रल कोलफील्ड्स में किन पदों पर होगी भर्ती ?
सीसीएल में टेक्नीशियन, डिप्टी सर्वेयर, असिस्टेंट फॉयरमैन और माइनिंग सरदार पदों पर भर्तियां होंगी. इन पदों पर कुल 330 वैकेंसी है.
वैकेंसी डिटेल
टेक्नीशियन इलेक्ट्रिकल-126डिप्टी सर्वेयर-20माइनिंग सरदार-77असिस्टेंट फॉयरमैन-107कुल वैकेंसी-330
कितनी मिलेगी सैलरी
टेक्नीशियन-1087.17 रुपये प्रति दिनडिप्टी सर्वेयर-31852 प्रति माहअसिस्टेंट फायरमैन-31852 प्रति माहमाइनिंग सरदार-31852 प्रति माह
कैसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का सेलेक्शन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर होगा. सीबीटी का आयोजन 5 मई 2023 को रांची, जमशेदपुर, धनबाद और हजारीबाग में होगा.
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड रिक्रूटमेंट भर्ती 2023
ये भी पढ़ें
Bank Jobs Alert: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 5000 पोस्ट पर निकली बंपर वैकेंसी, जानिए आवेदन की आखिरी डेटCentral Government Job: 12वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका, EPFO में निकली भर्ती
.
Tags: Government jobs, Jobs in india, Jobs news