नई दिल्ली. GPSSB Postpones Gujarat Junior Clerk Exam 2022: गुजरात में एक बार फिर से पेपर लीक का मामला सामने आया है. बता दें कि आज 29 जनवरी को सुबह 11 बजे से गुजरात पंचायत सर्विस सेलेक्शन बोर्ड के द्वारा गुजरात जूनियर क्लर्क (एडमिनिस्ट्रेशन/एकाउंट्स) परीक्षा का आयोजन किया जाना था. लेकिन परीक्षा के ठीक पहले पेपर लीक हो गया. खास बात यह है कि जैसे ही पेपर लीक की जानकारी हुई तो इस परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.
जानें कैसे पकड़ में आया मामला
बता दें कि, पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक व्यक्ति के पास गुजरात जूनियर क्लर्क भर्ती परीक्षा का पेपर है. जिसके बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया. इस संबंध में जीपीएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक शॉर्ट नोटिस जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें-
XAT 2023 Scorecard out: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट का रिजल्ट घोषित, डायरेक्ट लिंक से करें चेक Sarkari Naukri 2023: जल शक्ति विभाग में नौकरी के लिए करें आवेदन, 5 फरवरी है लास्ट डेट
1181 पदों पर होनी है भर्ती
बता दें कि गुजरात जूनियर क्लर्क परीक्षा 2022 के माध्यम से कुल 1181 पद पर भर्ती होनी है. इसके लिए लगभग 9 लाख की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. परीक्षा निरस्त होने के कारण बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. माना जा रहा है कि जल्द ही नई डेट की घोषणा की जाएगी और नए सिरे से परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा.
.
Tags: Paper Leak