लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / नौकरियां /

Indian Navy : नौसेना में तीन तरीके से बन सकते हैं कैप्टन, मिलती है 2 लाख रुपये महीने तक सैलरी

Indian Navy : नौसेना में तीन तरीके से बन सकते हैं कैप्टन, मिलती है 2 लाख रुपये महीने तक सैलरी

Indian Navy : भारतीय नौसेना में ऑफिसर्स रैंक पर भर्ती हुआ जा सकता है. नौसेना में ऑफिसर्स रैंक पर सबसे पहली भर्ती सब लेफ्टिनेंट पद पर होती है. इससे ऊपर के पदों पर प्रमोशन के जरिए भर्ती होती है. आइए जानते हैं कि कैप्टन सहित अन्य ऑफिसर्स रैंक के पदों पर कैसे भर्ती होती है और सैलरी कितनी मिलती है.


Indian Navy : 12वीं पास करके नौसेना में में ऑफिसर बना जा सकता है.

Indian Navy : 12वीं पास करके नौसेना में में ऑफिसर बना जा सकता है.

Indian Navy : समंदर की लहरें आपको रोमांचित करती हैं तो भारतीय नौसेना में भर्ती होकर अपने ख्वाबों को नई उड़ान दे सकते हैं. भारतीय नौसेना में 10वीं पासे से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए बहुत सारी नौकरियां हैं. आज हम बात करेंगे नौसेना में ऑफिसर रैंक पर भर्ती होने के तरीके और सैलरी आदि के बारे में. थल सेना और वायुसेना की तरह नौसेना में ऑफिसर्स होते हैं.

भारतीय नौसेना में ऑफिसर्स रैंक में सबसे पहले सब लेफ्टिनेंट पद पर भर्ती होती है. इसके बाद प्रमोशन के जरिए कैप्टन रैंक तक पहुंचा जाता है. कैप्टन पद के लिए कम से कम 15 साल की सर्विस होनी चाहिए. कैप्टन पद कोमोडोर से नीचे और कमांडर से ऊपर होता है.

भारतीय नौसेना में ऑफिसर्स बनने के तरीके

-यूपीएससी एनडीए एवं एनए एग्जाम-यूपीएससी सीडीएस एग्जाम-एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम

यूपीएससी एनडीए एग्जाम

एनडीए परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) करता है. इस परीक्षा में 12वीं पास के बाद या 12वीं में पढ़ रहे छात्र बैठ सकते हैं. एनडीए एग्जाम के लिए 12वीं साइं स्ट्रीम (PCM) से पास होना चाहिए. उम्र 16.5 साल से 19 के बीच होनी चाहिए. लिखित परीक्षा के बाद एसएसबी इंटरव्यू होता है. यह 5 दिन चलता है. एनडीए एग्जाम साल में दो बार होता है.

सीडीएस एग्जाम

सीडीएस एग्जाम भी यूपीएससी ही आयोजित करता है. इसके लिए ग्रेजुएशन किया होना चाहिए या ग्रेजुएशन फाइनल ईयर में होना चाहिए. इसके लिए 12वीं में फिजिक्स और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट होना चाहिए. उम्र 19 से 24 साल के बीच होनी जरूरी है. सीडीएस एग्जाम के लिए भी साल में दो बार फॉर्म आते हैं. इसमें भी पहले लिखित परीक्षा फिर 5 दिन का एसएसबी इंटरव्यू होता है.

एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम

यदि आपने ग्रेजुएशन किया है और एनसीसी सी सर्टिफिकेट कम से कम बी ग्रेडिंग के साथ है तो एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम से नौसेना में ऑफिसर बन सकते हैं. एनसीसी स्पेशल एंट्री से एग्जीक्यूटिव ब्रांच, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल और एजुकेशन ब्रांच में ऑफिसर बनते हैं.

नौसेना में कैप्टन सहित ऑफिसर्स की सैलरी 

ये भी पढ़ें

घर में थी गरीबी, एक वक्त तक पति बेरोजगार, शादी के 21 साल बाद बनीं सरकारी अफसर

Personality Development Idea: बनानी है अपनी अलग पहचान तो जल्द से जल्द अपना लें ये आदतें

.

Tags: Government jobs, Indian Navy officer, Jobs news

FIRST PUBLISHED : March 25, 2023, 21:27 IST
अधिक पढ़ें