PT Teacher in Government School: फिजिकल एजुकेशन टीचर को PET (PT) टीचर कहा जाता है. PET टीचर सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटीज में होते हैं. पीईटी टीचर की जिम्मेदारी स्टूडेंट्स को स्पोर्ट् सिखाने, स्पोर्ट्स इवेंट ऑर्गनाइज कराने, कॉम्पटीशन की तैयारी कराने, बच्चों को स्पोर्टस, हेल्थ, फिजिकल डेवलपमेंट और न्यूट्रिशन के बारे में पढ़ाने की होती है.
PT Teacher in Government School: क्या क्वालीफिकेशन चाहिए
अलग-अलग पद पर फिजिकल एजुकेशन टीचर बनने के लिए अलग-अलग क्वालीफिकेशन चाहिए. जानिए PET टीचर बनने के लिए बेसिक एजुकेशनल क्वालीफिकेशन क्या होनी चाहिए.
PT Teacher in primary Government School
जिन कैंडिडेट्स ने डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन किया है वे प्राइमरी स्कूल में रिक्रूटमेंट में अप्लाई के लिए एलिजिबल है.
PT Teacher in senior Government School
जिन कैंडिडेट्स ने B.P.ED (बैचलर इन फिजिकल एजुकेशन) किया है वे देश में किसी भी स्कूल और कॉलेज में नौकरी के लिए एलिजिबल हैं.
PT Teacher in higher Government departmets
जिन्होंने M.P.ED (मास्टर इन फिजिकल एजुकेशन) किया है, वे हायर लेवल पदों पर अप्लाई करने के लिए एलिजिबल हैं. जैसे सरकारी डिपार्टमेंट स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया में आवेदन कर सकते हैं. वे HOD पद के लिए भी एलिजिबल हैं.
age for PT Teacher course
-B.P.ED कोर्स करने के लिए उम्र सीमा 19 साल है.-D.P.ED कोर्स के लिए कैंडिडेट की उम्र कम से कम 16 साल होनी चाहिए.
JOB as PT Government TeacherB.P.ED, D.P.ED में दाखिले के लिए भारत में MAH B.P.ED CET, AP PECET, TS PECET एंट्रेंस लिए जाते हैं. इसके अलावा कैंडिडेट डायरेक्ट भर्ती के लिए इन कोर्सेज में ग्रेजुएशन के बाद स्टेट लेवल टीचर रिक्रूटमेंट एग्जाम देकर भी सरकारी स्कूल में नौकरी पा सकते हैं.
पीईटी टीचर को जिन पदों पर भर्ती किया जाता है, वो इस तरह हैं-
फिजिकल एजुकेशन टीचर- स्टूडेंट्स को स्पोर्ट्स और हेल्थ के बारे में एक्सरसाइज बेस्ड लर्निंग के जरिए सिखाता है.स्पोर्ट्स कोच- ये हर एक स्टूडेंट या पूरी टीम को स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग देता है.फिजिकल इंस्ट्रक्टर, क्रिकेट कोच, हेल्थ कोच पदों पर भी भर्ती की जाती है.
ये भी पढ़ें-
UP में कैसे बनते हैं प्राइमरी, अपर प्राइमरी, TGT और PGT सरकारी टीचरCUET को लेकर AMU और UGC में क्या है विवाद, खत लिखकर हो रहा सवाल-जवाब
.
Tags: Govt School, Teacher