APSC Recruitment 2023: असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने ट्रांसफॉर्मेशन एवं डेवलपमेंट विभाग के तहत योजना सेवाओं में रिसर्च असिस्टेंट के पदों पर भर्ती (APSC Recruitment 2023) के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन प्रक्रिया आज यानी 29 मार्च से शुरू हो गई है और आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 28 अप्रैल है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ट्रांसफॉर्मेशन और डेवलपमेंट विभाग के तहत योजना सेवाओं में रिसर्च असिस्टेंटों के 25 रिक्त पदों को भरने के लिए यह भर्ती (APSC Recruitment 2023) अभियान चलाया जा रहा है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे उससे पहले दिए गए सभी आवश्यक बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें.
APSC Bharti 2023 के लिए उम्मीदवारों की आयुसीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, उनकी आयुसीमा 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
APSC Recruitment के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 297.20 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी/एमओबीसी के उम्मीदवारों को 197.20 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा. उम्मीदवार जो BPL और PWBD श्रेणियों के अंतर्गत आते हैं, उन्हें 47.20 रुपये का शुल्क देना होगा.
APSC Bharti के लिए जरूरी तिथियां
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि: 29 मार्चऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 28 अप्रैल
APSC के तहत भरे जाने वाले पदों की संख्या: APSC Bharti 2023 के तहत कुल 25 पदों को भरा जाएगा.यहां देखें नोटिफिकेशन और आवेदन लिंकAPSC Recruitment 2023 नोटिफिकेशनAPSC Recruitment 2023 के लिए अप्लाई लिंक
APSC Recruitment 2023 के जरिए चयन होने पर मिलेगी सैलरी
जिन उम्मीदवारों का चयन APSC के जरिए इन पदों के लिए किया जाता है, उन्हें वेतन के तौर पर 22,000 से 97,000 रुपये तक दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें…PGCIL में बिना परीक्षा नौकरी पाने का बढ़िया मौका, बस चाहिए इस परीक्षा का स्कोरकार्डकल CUET UG 2023 के लिए आवेदन करने की आखिरी डेट, इस Direct Link से करें अप्लाई
.
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, State Govt Jobs