SAIL Recruitment 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने मैनेजर, मेडिकल ऑफिसर, अटेंडेंट कम टेक्नीशियन सहित कई पदों पर भर्ती (SAIL Recruitment 2023) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य उम्मीदवार SAIL की आधिकारिक वेबसाइट sail.co.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती (SAIL Recruitment 2023) अभियान के जरिए संगठन में 158 पदों को भरा जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल, 2023 तक है. उम्मीदवार जो भी इन पदों पर नौकरी (Sarkari Naukri) पाना चाहते हैं, वे योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण से संबंधित तमाम डिटेल के लिए नीचे पढ़ें.
SAIL Recruitment के लिए भरे जाने वाले पदों की संख्या
मैनेजर (कोयला, कोक और केमिकल: 1 पदमैनेजर (सिविल और स्ट्रक्चरल): 2 पदमैनेजर (इलेक्ट्रिकल): 2 पदमैनेजर (मैकेनिकल): 2 पदमैनेजर (टेक्नोलॉजी- आयरन एंड सिंटर/स्टील/रोलिंग मिल): 2 पदमेडिकल ऑफिसर (ई-1) 5कंसल्टेंट (ई-3): 10 नगऑपरेटर-कम-तकनीशियन (ट्रेनी) (S-3**): 73 पदअडेंडेंट-कम-तकनीशियन (ट्रेनी) (S-1**): 40 पदऑपरेटर-कम-तकनीशियन (बॉयलर ऑपरेशन) (एस-3): 13 पदअडेंटेंड-सह-तकनीशियन (बॉयलर ऑपरेशन) (S-1): 7 पद
SAIL Bharti के लिए योग्यता मापदंड
जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे दिए गए आधिाकरिक नोटिफिकेशन के माध्यम से शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा चेक कर सकते हैं.
SAIL Recruitment के तहत होने वाली चयन प्रक्रिया
इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या दोनों के माध्यम से किया जाएगा. इसकी सूचना योग्य उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड/कॉल लेटर, ईमेल/एसएमएस और सेल की वेबसाइट के जरिए दी जाएगी. यदि लिखित परीक्षा होगी, तो कॉल लेटर सेल की वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा.यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशनSAIL Recruitment 2023 के लिए अप्लाई लिंकSAIL Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
क्या होगी SAIL Recruitment के लिए आवेदन शुल्क
SAIL Bharti के लिए आवेदन शुल्क ₹700/- है और प्रोसेसिंग शुल्क ₹200/- है. उम्मीदवारों को लागू आवेदन और प्रसंस्करण शुल्क के अतिरिक्त बैंक शुल्क, यदि कोई हो, तो भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें…रखते हैं ये आप डिग्री, तो FCI में बिना परीक्षा पाएं नौकरी, 1.80 लाख मिलेगी सैलरीबिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स की ये है संघर्ष भरी कहानी, जानिए उन्हीं की जुबानी
.
Tags: Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, SAIL