लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / नॉलेज /

हैरी पॉटर लिखने वाली रॉलिंग की अपनी कहानी बड़ी फिल्मी

हैरी पॉटर लिखने वाली रॉलिंग की अपनी कहानी बड़ी फिल्मी

तिलिस्मी दुनिया का संसार रचने वाली रॉलिंग ने जितनी दिलचस्प फिल्म हैरी पॉटर के किरदारों की जिंदगी लिखी है, उतनी ही दिलचस्प उनकी अपनी असल जिंदगी की कहानी है. आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े 20 मजेदार फैक्ट्स.

तिलिस्मी दुनिया का संसार रचने वाली रॉलिंग ने जितनी दिलचस्प फिल्म हैरी पॉटर के किरदारों की जिंदगी लिखी है, उतनी ही दिलचस्प उनकी अपनी असल जिंदगी की कहानी है. आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े 20 मजेदार फैक्ट्स.

तिलिस्मी दुनिया का संसार रचने वाली रॉलिंग ने जितनी दिलचस्प फिल्म हैरी पॉटर के किरदारों की जिंदगी लिखी है, उतनी ही दिलचस्प उनकी अपनी असल जिंदगी की कहानी है. आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े 20 मजेदार फैक्ट्स.

दुनिया के सबसे मशहूर नॉवेल हैरी पॉटर को लिखने वाली जेके रॉलिंग आज 53 साल उम्र पूरा कर चुकी हैं. 21 साल पहले रॉलिंग ने अपनी जिंदगी बदलने वाला हैरी पॉटर नॉवेल लिखा था.

तिलिस्मी दुनिया का संसार रचने वाली रॉलिंग ने जितनी दिलचस्प फिल्म हैरी पॉटर के किरदारों की जिंदगी लिखी है, उतनी ही दिलचस्प उनकी अपनी असल जिंदगी की कहानी है. हैरी पॉटर लिखने से पहले रॉलिंग की जिंदगी बड़ी संघर्षपूर्ण थी.

एक खराब शादी के बाद वो सिंगल मदर थी, जिसकी कमाई के स्त्रोत काफी सीमित थे. लेकिन कैसे एक किताब ने उनकी पूरी जिंदगी बदल दी और वो दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण महिलाओं में से एक में शुमार होने लगीं.  तो आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े 20 मजेदार फैक्ट्स.

रॉलिंग की जिंदगी की झलकियां

- ब्लूम्सबरी के छापने से पहले जेके रॉलिंग के नॉवेल हैरी पॉटर की स्क्रिप्ट को 12 प्रकाशकों ने रिजेक्ट किया था.

- नॉवेल को प्रकाशित होने से पहले पब्लिशर ने रॉलिंग से कहा कि वो किताब के ऊपर अपना पूरा नाम नहीं लिखेंगी. क्योंकि पाठक इस बात को नहीं पचा सकेंगे कि एक लड़के जादूगर की कहानी महिला ने लिखी हो.

क्या है भूकंप, जानवरों और कोलंबस का चंद्र ग्रहण से रिश्ता?

- जेके रॉलिंग के नाम में के शब्द का मतलब उनकी नानी के नाम कैथलीन से है. रॉलिंग के दोस्त उन्हें जो के नाम से पुकारते थे.

- रॉलिंग ने हैरी पॉटर और द फिलॉस्फर का पहला ड्राफ्ट साल 1996 में पूरा कर लिया था. वो उन्होंने पुराने मैनुअल टाइपराइटर पर पूरा किया था.

- रॉलिंग को शुरुआत से ही पढ़ाने का जबरदस्त शौक था. उन्होंने हर्माइनी ग्रेंजर का चरित्र खुद पर गढ़ा था.

- हैरी पॉटर सीरीज़ की पहली किताब के लिए उन्हें 1500 ब्रिटिश पाउंड बतौर एडवांस मिले थे. यानि आज के करीब 1.35 लाख रुपए

- आज रॉलिंग की कुल नेटवर्थ 1 अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा है. साल 2004 में फोर्ब्स मैगज़ीन ने उन्हें किताबों से अरबपति बनने वाली पहली शख्स घोषित किया.

वो 106 चीज़ें जो नील आर्मस्ट्रॉन्ग और बज़ एल्ड्रिन चांद पर छोड़ गए

- दुनिया में हैरी पॉटर सीरीज़ की 7 किताबों की करीब 50 करोड़ से ज्यादा प्रतियां बिक चुकी हैं.

- हैरी पॉटर में सिर्फ एक चरित्र का नाम असली शख्स पर रखा है. वो नाम था नताली मैकडॉनाल्ड. दरअसल ये एक कनाडाई लड़की थी, जो रॉलिंग के लिए लिखती थी, जिसका कैंसर के चलते निधन हुआ.

- व्यस्कों के लिए उनकी पहली किताब, द कैजुअल वैकेंसी साल 2012 में प्रकाशित हुई. ये 2015 में बीबीसी वन और HBO पर प्रसारित हुई.

- रॉलिंग के टि्वटर पर करीब 1 करोड़ फॉलोवर्स हैं, जिनसे वो लगातार कम्युनिकेशन करती हैं. साथ ही खुलकर अपनी असहमति दर्ज कराती हैं.

- रॉलिंग के चरित्र को 2003 में द सिम्पसंस एनिमेटिड सीरीज में दिखाया गया था. इस सीरीज़ में दिखाया कि वो परिवार सहित यूनाइटेड किंगडम घूम रही थी

- हैरी पॉटर किताब में वर्णन के बाद क्विडिच को कई यूनिवर्सिटियों में बतौर खेल खेला जाने लगा. यहां तक कि इसका वर्ल्ड कप भी खेला गया.

- साल 2007 में टाइम के सालाना पर्सन ऑफ द ईयर में वो व्लादिमीर पुतिन के बाद दूसरे नंबर पर रहे.

.

Tags: Book, Well know writer

FIRST PUBLISHED : July 30, 2018, 17:51 IST
अधिक पढ़ें