लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / नॉलेज /

कहानी ऑस्ट्रेलिया के उस प्रधानमंत्री की, जो चीन के लिए करता था जासूसी! रहस्‍यमय तरीके से हुआ गायब, फिर कभी नहीं मिला

कहानी ऑस्ट्रेलिया के उस प्रधानमंत्री की, जो चीन के लिए करता था जासूसी! रहस्‍यमय तरीके से हुआ गायब, फिर कभी नहीं मिला

Disappearance of PM Harold Holt - दुनियाभर में कई प्रधानमंत्री ऐसे भी हुए, जिनकी मौत दशकों बाद भी रहस्‍य ही बनी रही. उनकी मौत का कारण कभी पता ही नहीं किया जा सके. आज हम ऐसे ही एक प्रधानमंत्री की बात करेंगे, जिनके बारे में गायब होने के 55 साल बाद भी कुछ पता नहीं लगाया जा सका है.

ऑस्ट्रेलिया के 17वें प्रधानमंत्री हेरोल्‍ड होल्‍ट पर चीन के लिए जासूसी के आरोप भी लगे थे.

ऑस्ट्रेलिया के 17वें प्रधानमंत्री हेरोल्‍ड होल्‍ट पर चीन के लिए जासूसी के आरोप भी लगे थे.

Disappearance of PM Harold Holt: दुनियाभर में कई राष्ट्राध्यक्षों की मौत दुर्घटनाओं, हमलों या रहस्‍यमय तरीकों से हुई हैं. इनमें कई राष्ट्राध्यक्षों की मौत के राज से जांच के बाद परदा उठ गया. वहीं, कुछ की मौत के कारणों का आज तक पता नहीं लगाया जा सका है. इनमें पाकिस्‍तान के पीएम जुल्फिकार अली भुट्टो को अचानक रात के 2 बजे ही फांसी दे दी गई. वहीं, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्‍या आतंकी हमले में हुई. उनकी मां और भारत की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की हत्‍या उनके ही सुरक्षा गार्डों ने कर दी थी. आज हम बात करेंगे एक ऐसे पीएम की, जो रहस्‍यमय तरीके से समुद्र में गायब हो गया और लाख कोशिशों के बाद भी आज तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. यहां तक कि उनका शव भी कभी नहीं मिला.

मेनजिस ऑस्ट्रेलिया के 16वें प्रधानमंत्री थे. उनके बाद हेरोल्‍ड एडवर्ड होल्‍ट ने 26 जनवरी 1966 को पीएम का पद संभाला. वह निर्विरोध चुने गए थे. इसके बाद हुए आम चुनावों में भी हेराल्‍ड को शानदार जीत मिली. वह लिबरल पार्टी के सदस्‍य थे. पीएम बनने से पहले हेराल्‍ड होल्‍ट पर चीन के लिए ऑस्ट्रेलिया में जासूसी करने के आरोप भी लगे थे. दावा किया जाता है कि होल्‍ट ने 1929 में मेलबर्न यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई के दौरान ही चीन की सरकार के लिए काम करना शुरू कर दिया था. होल्‍ट को ऑस्ट्रेलिया में चीन के महावाणिज्‍य दूत ने चीन के पक्ष में बिजनेस अखबार में लेख लिखने के लिए भर्ती किया था.

ये भी पढ़ें – शुभमन गिल का सबसे कम उम्र में बड़ा कारनाम, सचिन, रोहित, सहवाग भी नहीं कर पाए ऐसा

हेराल्‍ड होल्‍ट चीन के एक खास जासूसी ग्रुप से जुड़े
कुओमिनतांग की इंटेलिजेंस सर्विस में एक ऐसा धड़ा बनाया गया, जो सीधे चियांग केई-शेक को रिपोर्ट करता था. दावा है कि होल्‍ट भी इसी ग्रुप के एजेंट बन गए. इससे ग्रुप को सिडनी में एक हैंडलर मिल गया. होल्‍ट को 1935 में हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिव्‍स के लिए चुने जाने के बाद ग्रुप ने जासूसी का विशेष प्रशिक्षण दिया. शुरुआत में होल्‍ट इस ग्रुप के लिए स्‍लीपर एजेंट के तौर पर रहे. बाद में ग्रुप ने उन्‍हें सक्रिय भूमिका दे दी. इसके बाद होल्‍ट ने कैबिनेट पेपर्स के साथ कई अहम जानकारियां चीन को मुहैया कराना शुरू कर दिया. चीन की कम्‍युनिस्‍ट क्रांति के बिखरने के बाद होल्‍ट फिर स्‍लीपर एजेंट बन गए.

होल्‍ट ने स्‍वेच्‍छा से 1954 में चीन के लिए जासूसी करना बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें – क्‍या आप जानते हैं, ओलंपिक में सिर्फ एक बार खेला गया है क्रिकेट? तब ब्रिटेन और फ्रांस ने बनाए थे कई रिकॉर्ड

पीएम बनने के बाद भी की चीन के लिए जासूसी
कुओमिनतांग एजेंसी ने 1952 में हेराल्‍ड होल्‍ट से फिर संपर्क किया और जासूसी करने के लिए 30,000 पाउंड दिए. हालांकि, होल्‍ट ने स्‍वेच्‍छा से 1954 में चीन के लिए जासूसी करना बंद कर दिया. होल्‍ट को 1957 में पता चला कि 1952 में उनसे संपर्क करने वाला कुओमिनतांग का एजेंज वास्‍तव में कम्‍युनिस्‍ट पार्टी का एक प्रतिनिधि था. इसके बाद हेराल्‍ड कई शर्तें मनवाकर फिर से जासूसी में सक्रिय हो गए. इसके बाद अगले 10 साल तक उन्‍होंने चीन के लिए अपने देश की खुफिया जानकारियां उपलब्‍ध माना जाता है कि चीन ने पकड़े जाने की स्थिति में हेराल्‍ड के बच निकलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तट पर एक पनडुब्‍बी तैनात रखी थी.

ये भी पढ़ें – इस बॉलीवुड हीरोइन के दादा ने बनाया था एफिल टावर, स्‍टैच्‍यु ऑफ लिबर्टी बनाने में भी थी बड़ी भूमिका

समंदर में लगाई डुबकी, फिर बाहर ही नहीं आए
ऑस्ट्रेलिया की सिक्‍योरिटी इंटेलिजेंस ऑर्गेनाइजेशन ने 1967 में होल्‍ट के प्रधानमंत्री रहते हुए उन पर जासूसी के लिए शक करना शुरू कर दिया. जब होल्‍ट को इसकी जानकारी हुई तो उन्‍होंने 17 दिसंबर 1967 को अपनी मौत का नाटक रचा. वह विक्‍टोरिया के शेवियत बीच पर स्‍वीमिंग करने गए. इस दौरान उन्‍होंने समंदर में डुबकी लगाई और फिर कभी बाहर नहीं निकले. कहा जाता है कि जब हेराल्‍ड होल्‍ट ने समंदर में डुबकी लगाई तो चीन के दो गोताखोर पानी के अंदर उनका इंतजार कर रहे थे. दोनों होल्‍ट को पनडुब्‍बी में ले गए और होल्‍ट ऑस्ट्रेलिया से फरार हो गए. इसके बाद होल्‍ट ने अपना पूरा जीवन बीजिंग में गुजारा. हालांकि, ये सिर्फ एक थ्‍योरी है, जिसकी पुष्टि आज तक नहीं हो पाई है.

ये भी पढ़ें – विमान में बम धमाका, 33 हजार फीट की ऊंचाई से गिरकर सभी की मौत, सिर्फ एक महिला बची जिंदा, जानें उसके बारे में सबकुछ

होल्‍ट के गायब होने की कोई थ्‍योरी नहीं हुई प्रूव
हेराल्‍ड होल्‍ट का जन्‍म न्‍यू साउथ वेल्‍स के स्‍टैनमोर में 5 अगस्त 1908 को पैदा हुए थे. होल्ट के जन्म से महज सात महीने पहले उनके माता-पिता ने जनवरी 1908 में शादी की थी. उनके बाद 1910 में उनके छोटे भाई क्लिफोर्ड का जन्म हुआ था. अपने जीवनकाल में उन्‍होंने कुछ वकालत की थी. वहीं, कुछ समय के लिए वह ऑस्ट्रेलिया की सेना में भी रहे थे. इसके बाद कैबिनेट में दोबारा बुलाए जाने पर उन्‍होंने सेना छोड़ दी थी. फिर वह पीएम बने और 17 दिसंबर 1967 को विक्टोरिया के बीच पर रहस्‍यमय तरीके से गायब हो गए. उन्हें खोजने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन उनका शव तक नहीं मिला. अंत में थक हारकर ऑस्ट्रेलिया ने 20 दिसंबर 1967 को उन्हें आधिकारिक तौर पर मृत घोषित कर दिया. एक थ्‍योरी ये भी है कि उन्हें शार्क खा गई होगी, लेकिन ये भी कभी प्रूव नहीं की जा सकी.



.

Tags: Australia news, China spy news, History, Murder, Mysterious murder

FIRST PUBLISHED : January 19, 2023, 19:48 IST
अधिक पढ़ें