Trending:

साइंस में भूचाल: वैज्ञानिकों ने खोज निकाला ब्रह्मांड का छिपा हुआ आधा हिस्सा

Written by:
Last Updated:

Science News in Hindi: वैज्ञानिकों ने 'गायब ब्रह्मांडीय मैटर' खोज लिया है. ये हाइड्रोजन गैस के रूप में गैलेक्सियों के बाहर विशाल हेलो में छिपा था. इस नई खोज से गैलेक्सी और ब्लैक होल को समझने में मदद मिलेगी.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें

नई दिल्ली: ब्रह्मांड का आधा हिस्सा आखिरकार मिल गया है. नहीं, हम किसी चोरी की बात नहीं कर रहे. ये उस ‘गायब’ मैटर की कहानी है, जिसे वैज्ञानिक दशकों से ढूंढ रहे थे. अब पता चला है कि वो हमारे ही आस-पास था, लेकिन नजरों से छिपा हुआ. ये हिस्सा है ‘बैरोनिक मैटर’ यानी वो सामान जिससे तारे, ग्रह, इंसान… सब बने हैं. वैज्ञानिकों को अंदेशा था कि इसका करीब 50% कहीं गुम है. अब जाकर इसकी भनक मिली है, गैलेक्सी के बाहर, अदृश्य हाइड्रोजन के रूप में. इस हाइड्रोजन को देखना नामुमकिन था. ये आयोनिक अवस्था में है, इतना फैला हुआ और हल्का कि कोई टेलीस्कोप इसे नहीं पकड़ सकता. लेकिन फिर भी इसे खोज लिया गया. कैसे? इसके लिए वैज्ञानिकों ने सीधा आकाश नहीं देखा, बल्कि आकाश के पीछे की रोशनी को देखा.

साइंस में भूचाल वैज्ञानिकों ने खोज निकाला ब्रह्मांड का छिपा हुआ आधा हिस्सा
मिल्की वे के हाइड्रोजन हेलो का आर्टिस्टिक इम्प्रेशन, जिसमें मैगेलैनिक बादल हैं. NASACXCM.Weiss NASACXCOhio StateA. Gupta et al

कॉस्मिक माइक्रोवेव बैकग्राउंड (CMB) यानी ब्रह्मांड की ‘पहली रोशनी’, हर दिशा में फैली है. जब ये रोशनी किसी गैस से टकराती है, तो हल्का-सा बदलाव आता है. उस बदलाव को पकड़ना आसान नहीं था. पर साइंटिस्ट्स ने ‘स्टैकिंग’ नाम की एक ट्रिक लगाई. यानी एक जैसे लाखों ऑब्जर्वेशन को एक के ऊपर एक जमाकर देखा गया. इससे वो फीकी, अदृश्य-सी गैस चमकने लगी. और वहीं दिखी हमारी खोई हुई हाइड्रोजन!

यह कैसे वहां तक पहुंची कैसे?

कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी और लॉरेंस बर्कले लैब के रिसर्चर्स ने 8 अरब प्रकाशवर्ष दूर की 1 मिलियन रेड गैलेक्सी को स्टडी किया. उन्होंने पाया कि हर गैलेक्सी के चारों ओर हाइड्रोजन का एक विशाल बादल है. इतना बड़ा, जितना पहले सोचा भी नहीं गया था.

अब सवाल उठता है कि ये गैस वहां कैसे पहुंची? दो रास्ते हैं. एक- गैलेक्सी के बाहर से गैस आकर उसमें समा गई. दूसरा- जब गैलेक्सी के सेंटर में मौजूद ब्लैक होल एक्टिव होता है, तो वह इतना तेज फोर्स छोड़ता है कि गैस को गैलेक्सी से बाहर धकेल देता है. यही गैस फिर गैलेक्सी के चारों ओर छा जाती है.

अंतरिक्ष में हाइड्रोजन चमक सकती है. ओरियन नेबुला में ऐसा ही है, लेकिन मुक्त अंतरिक्ष में चमकने के लिए इसमें पर्याप्त घनत्व और रेडिएशन नहीं. (NASA, ESA, M. Robberto (STScI/ESA) और हबल स्पेस टेलीस्कोप ओरियन ट्रेजरी प्रोजेक्ट टीम)

ब्लैक होल से जुड़ी क्या बात पता चली?

ब्लैक होल जब ज्यादा एक्टिव होता है, तो इसके चुंबकीय क्षेत्र से निकलते जेट्स लाखों प्रकाशवर्ष दूर तक फैल जाते हैं. साथ ही बहुत तेज हवाएं भी फूटती हैं, जो अंदर की गैस को बाहर कर देती हैं. इससे सितारे बनना रुक जाता है, क्योंकि तारे गैस से ही बनते हैं.

अब जो विशाल हाइड्रोजन के बादल मिले हैं, वो बताते हैं कि ब्लैक होल की ये एक्टिविटी शायद रुक-रुक कर होती है. कभी शांत, तो कभी अचानक भड़क उठती है. इससे गैलेक्सी कैसे बनती है, कैसे बढ़ती है, इस पर नई रोशनी पड़ती है. लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. कुछ रिसर्च बताती हैं कि ब्रह्मांड का कुछ और गायब मैटर डार्क मैटर की रेखाओं में छुपा है, वही कॉस्मिक वेब जो गैलेक्सियों को जोड़ता है.

ब्रह्मांड की पहेली का एक अहम टुकड़ा मिला

इस रिसर्च ने एक नया दरवाजा खोल दिया है. वैज्ञानिक अब इन अदृश्य गैसों को ढूंढने का एक तरीका पा चुके हैं. अब काम है इन सारे टुकड़ों को जोड़ना और पूरी तस्वीर बनाना. रिसर्चर्स ने अपनी स्टडी में लिखा भी, ‘ये काम ब्रह्मांड की गुत्थियां सुलझाने की एक नई शुरुआत है.’ उनकी यह स्टडी Physical Review Letters में सबमिट की गई है और arXiv पर उपलब्ध है.

About the Author

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He carries more than 10 years of experience in the field with focus on New media. He has previously worked with Dainik Jagran, Indian Express group, TV9 Bharatvarsh, Navbharat Times and Zee News Hindi. His interests include Science, Geopolitics, Economics and Current affairs.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeknowledge
साइंस में भूचाल: वैज्ञानिकों ने खोज निकाला ब्रह्मांड का छिपा हुआ आधा हिस्सा
और पढ़ें

फोटो

दीवारों पर है छिपकली का बसेरा, सिर्फ 10 रुपये के नुस्खों से भागेगी घर से दूर

हर सुबह खाली पेट एक गिलास पिएं ये ड्रिंक, एक महीने के अंदर थुलथुला पेट....

आगरा सिर्फ ताजमहल नहीं, मिठाइयों का भी है तिलिस्म, खुर्चन से लेकर लस्सी तक

जानिए पान के पत्तों के फायदे: आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह और इसका उपयोग

आ गई ठंड! गर्मी के कपड़े इस तरीके से करें पैक, नहीं आएगी बदबू... रहेंगे एकदम नए

और देखें

ताज़ा समाचार

आज भारत में मिला था पुडुचेरी, फ्रांस ने छोड़ा था 300 सालों बाद,नेहरू की भूमिका

ब्रह्मांड की सबसे खतरनाक मकड़ी! NASA ने खोला इसकी लाल धुंध में छिपा खौफनाक राज

Explainer:ट्रंप - शी मीटिंग से टैरिफ में क्या बदला, क्यों बदला, पहले क्या था

4 नंबर से डरते हैं कोरिया-चीन-जापान, भारत इसे क्यों मानता है शुभ?

ताजिंदगी सरदार पटेल के प्रति समर्पित रहीं उनकी बेटी मनिबेन, क्यों नहीं की शादी

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल