New Cricket Record: फटाफट क्रिकेट के दौर में हर दिन नए रिकॉर्ड बनते रहते हैं. साल 2022 के आखिरी महीने में इंडियन क्रिकेट टीम के धुंआधार बल्लेबाज ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में 131 गेंदों पर 24 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 219 रन की पारी खेलकर लोगों को चौंका दिया था. इस दर्शनीय पारी को खेले अभी एक महीना ही गुजरा था कि फिर भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने साल के पहले महीने यानी 18 जनवरी 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 149 गेंद पर 19 चौके और 9 छक्कों की मदद से 208 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया. इससे पहले भी वनडे में कई बार 200 या ज्यादा रन बनाने का कारनामा हो चुका है, लेकिन शुभमन गिल का दोहा शतक अलग ही कारण से खास हो गया.
ईशान किशन ने जब 10 दिसंबर 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में 219 रन बनाए थे, तब वह 24 साल 4 महीने और 10 दिन के थे. वहीं, शुभमन गिल ने जब दोहरा शतक बनाया तब उनकी उम्र 23 साल 4 महीने और 10 दिन थी. इसके साथ ही वह वनडे इंटरनेशनल मैच में दोहरा शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए. उनके कई रिकॉर्ड में अब ये कीर्तिमान भी जुड़ गया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम पर था. शुभमन गिल को ये रिकॉर्ड उनसे छीनने में सिर्फ एक महीने का ही वक्त लगा.
जब एक फोन कॉल से टूटा सहवाग के डेब्यू का सपना, पर सचिन लाए रेगिस्तान में तूफान
VIDEO: टीम इंडिया के प्लेइंग-XI की झलक दिखी, दोहरा शतक जड़ने वाला बाहर!
IPL की 'अनलकी-चौकड़ी! चार बैटर 99 रन पर रह चुके नाबाद, इसमें तीन भारत के
विदेश में जन्मा लेकिन पाकिस्तान के लिए खेला, विराट की तारीफ पर हुआ था ट्रोल
सचिन बने 200 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज
क्रिकेट के इतिहास में महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 200 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे. उन्होंने ग्वालियर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 24 फरवरी 2010 को 200 रन नाबाद बनाए थे. उन्होंने 147 गेंदों पर 25 चौके और 3 छक्के जड़कर ये कीर्तिमान अपने नाम किया था. उस समय सचिन तेंदुलकर की उम्र 37 साल थी. इंडियन टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को इस रिकॉर्ड को तोड़ने में एक साल से ज्यादा का समय लगा. उन्होंने 33 साल की उम्र में 8 दिसंबर 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में ये कारनाम करके दिखाया. सहवाग ने 149 गेंद पर 25 चौके और 7 छक्कों की मदद से 219 रन बनाए. सचिन ने खुद 200 रन बनाने के बाद कहा भी था, ‘अगर मेरा ये रिकार्ड कोई तोड़ सकता है तो वो वीरेंद्र सहवाग ही होगा.’
अब तक नहीं टूट पाया है रोहित शर्मा का 264 रन का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब तक 200 से ज्यादा रन बनाए हैं. यही नहीं, उनका 264 रन का रिकॉर्ड अभी तक दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ईडन गार्डन में 13 नवंबर 2014 को खेले गए वनडे मैच में 173 गेंदों पर ताबड़तोड़ 264 रन बनाए थे. इस पारी में उन्होंने 33 चौके और 9 छक्के जड़े थे. इस समय उनकी उम्र 27 साल थी. इससे पहले उन्होंने 26 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 नवंबर 2013 को बेंगलुरु में खेले गए मैच में 158 गेंदों पर 12 चौके और 16 छक्कों की मदद से 209 रन बनाए. इस दौरान वह सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए थे. इसके बाद अगले दोहरे शतक के लिए उन्हें 13 दिसंबर 2017 तक का इंतजार करना पड़ा. इस दिन उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में 153 गेंद पर 13 चौकों और 12 छक्कों की मदद से 208 रन बनाए.
विदेशी प्लेयर्स ने भी बनाए हैं 200 से ज्यादा रन
भारतीय बल्लेबाजों के अलावा वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने 36 साल की उम्र में कैनबरा में जिंबाब्वे के खिलाफ 24 फरवरी 2015 को हुए वनडे मैच में 147 गेंद पर 10 चौके और 16 छक्कों की मदद से 215 रन बनाए थे. वहीं, न्यूजीलैंड के एमजे गुप्टिल ने 29 साल की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ वेलिंग्टन में 21 मार्च 2015 को हुए वनडे मैच में 163 गेंदों पर 237 रन बनाए. इसमें उन्होंने 24 चौके और 11 छक्के जड़े. इसके बाद भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान के फखर जमां ने 28 साल की उम्र में 20 जुलाई 2018 को जिंबाब्वे के खिलाफ 156 गेंदों पर 24 चौके और 5 छक्कों की मदद से 210 रन नाबाद बनाए थे.
.
Tags: Chris gayle, Cricket news, India vs new zealand, Ishan kishan, Martin guptill, ODI Records, Rohit sharma double century, Sachin tendulkar, Shubhman Gill, Virendra Sehwag