April Fool Day 2023 Pranks: मजाक करने का वैसे तो कोई समय या दिन नहीं होता, लेकिन अगर आप अप्रैल फूड डे यानी आज 1 अप्रैल के दिन किसी को मूर्ख बनाते हैं तो इसका अपना ही एक मजा होता है. हां, यह जरूर है कि एक जैसे प्रैंक्स को अगर आप बार बार इस्तेमाल करें तो यह काम नहीं आता और प्रैंक फेल हो सकता है. ऐसे में यहां हम कुछ ऐसे प्रैक्स आइडियाज लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों को बड़ी ही आसानी से उल्लू बना सकते हैं और मजे ले सकते हैं. तो आइए जानते हैं कि आप किन अप्रैल फूल आइडियाज़ को इस साल ट्राई करें.
अप्रैल फूल पर मूर्ख बनाने के आइडियाज
कार प्रैंकआप अपने पार्टनर, खास दोस्त या परिवार के सदस्य की नई गाड़ी की स्क्रीन पर एक बड़ा सा कागज रखें और उस पर एक नोट लिखें ‘Sorry For the Dent’. अब इस नोट को ऐसी जगह रखें जिसे दूर से भी देखा जा सकता है. वह जैसे ही नोट देखेगा घबराहट और गुस्से के साथ डेंट ढूंढने लगेगा. काफी ढूंडने के बाद भी अगर डेंट नहीं मिलेगा तो आप उन्हें अप्रैल फूल बुला सकते हैं.
बाहर निकली तोंद कर रही शर्मिंदा? 3 किचन मसालों के उपाय से जल्द दिखेगा बदलाव
मेहमानों को डिनर में सर्व करें होटल जैसे स्वाद वाली दाल मखनी, बढ़ जाएगा ज़ायका
World Menstrual Hygiene Day: क्यों मनाते हैं 'विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस'
इस काले बीज का अधिक सेवन तेजी से कम करता है ब्लड प्रेशर, जानें 5 बड़े नुकसान
स्क्रीनशॉट प्रैंकआप अपने दोस्त या परिवार के किसी सदस्य के मोबाइल फोन को चुपके से लें और उसका स्क्रीन शॉट ले लें. अब उनके होम पेज पर मौजूद सारे ऐप्स को हटा दें. अब उसी स्क्रीनशॉट को मोबाइल के स्क्रीन पर बैकग्राउंड सेट कर दें. आपका दोस्त स्क्रीन शॉट पर दिख रहे ऐप्स को रीयल समझेगा और जैसे ही उस ऐप को ओपन करने की कोशिश करेगा, वह ओपन नहीं होगा. इस तरह आप आसानी से उसे मूर्ख बना सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : क्या आपका बच्चा भी आपके बिना नहीं रह पाता? बच्चों को 5 तरीके से करें डील
नेल पेंट प्रैंकआप नेल पेंट की मदद से भी घर वालों को परेशान कर सकते हैं. इसके लिए आप ब्राइट कलर का कोई नेल पेंट लें और इसे वैक्स पेपर पर डालकर सुखा लें. अब इसे लैपटॉप या किसी महंगी चीज पर इस तरह रखें कि लगे कि नेलपेंट गिर गया है. वहीं पर आप नेल पेंट की बोतल भी रखें. जैसे ही कोई इसे देखेगा तो उसे लगेगा कि पेंट सच में लैपटॉप पर गिर गया है. इस तरह वह प्रैंक का शिकार हो जाएगा.
चाय बिस्किट प्रैंकआप सुबह सुबह चाय और बिस्किट की मदद से घर के सदस्यों को महा मूर्ख बना सकते हैं. आप चाय में चीनी की जगह नमक डाल लें और प्लेट में ओरियो बिस्किट रखें. ओरियो बिस्किट की क्रीम को निकालें और इसमें टूथ पेस्ट भर दें. इस तरह सुबह सुबह ही आप दिन की शुरुआत लोगों को मूर्ख बनाकर शुरू कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : बच्चों को बनाना है केयरिंग? 4 बातों का ध्यान, जिम्मेदार बनेगा आपका लाडला
.