Sesame Oil And Milk Cream Benefits: सर्दियों में त्वचा का खास ख्याल रखने के लिए ज्यादातर लोग स्पेशल स्किन केयर (Sesame oil and milk cream benefits) रूटीन फॉलो करते हैं. इसके बावजूद कुछ लोगों की त्वचा सर्दियों में डल और ड्राई दिखने लगती है. वहीं महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट अपनाने के बाद भी त्वचा पर लॉन्ग लास्टिंग ग्लो लाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में कुछ खास तरीकों से तिल के तेल और मलाई का इस्तेमाल सर्दियों में स्किन के लिए बेहद फायदेमंद नुस्खा साबित हो सकता है.
पोषक तत्वों से भरपूर तिल का तेल और मलाई सर्दियों मे त्वचा के लिए नेचुरल मॉइश्चराइजर का काम करते हैं. वहीं इस मिक्सचर को ट्राई कर आप त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से भी मिनटों में छुटकारा पा सकते हैं तो आइए जानते हैं सर्दियों में तिल का तेल और मलाई लगाने के कुछ फायदों के बारे में.
त्वचा पर तिल का तेल और मलाई का मिक्सचर ट्राई करने के लिए इन दोनों चीजों को बराबर मात्रा में मिला लें. अब रात को सोने से पहले इस पेस्ट को चेहरे पर अप्लाई करें और सुबह उठने के बाद गुनगुने पानी से फेस वॉश कर लें. वहीं त्वचा ऑयली होने पर क्लींजर से चेहरे को साफ करें. आइए जानते हैं त्वचा पर तिल का तेल और मलाई लगाने के फायदे
ये भी पढ़ें: बादाम के छिलके फेंकने की जगह स्किन केयर में करें इस्तेमाल, सर्दियों में त्वचा रहेगी ग्लोइंग और खूबसूरत
सर्दियों में चेहरे पर पिंपल और एक्ने की समस्या भी देखने को मिलने लगती है. ऐसे में नियमित रूप से तिल का तेल और मलाई का मिक्सचर लगाकर आप त्वचा के कील-मुंहासों और दाग-धब्बों को जड़ से खत्म कर सकते हैं.
एंटी-एजिंग तत्वों से भरपूर तिल का तेल चेहरे की झुर्रियों पर भी असरदार होता है. वहीं तिल का तेल और मलाई का पेस्ट लगाने से त्वचा की फाइन लाइन्स भी कम होने लगती हैं.
तिल के तेल और मलाई में विटामिन ई, विटामिन बी और विटामिन डी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ऐसे में नियमित रूप से तिल का तेल और मलाई लगाने से त्वचा में पोषक तत्वों की कमी पूरी होती है और आपकी स्किन नेचुरली ग्लो करने लगती है.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में स्किन और हेयर केयर के लिए बेस्ट है कमल का फूल, इस तरह से करें इस्तेमाल
सर्दियों में ड्राइनेस से निजात पाने के लिए भी आप तिल के तेल और मलाई का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें मौजूद मॉइश्चराइजिंग तत्व त्वचा की नमी बरकरार रखकर स्किन को सॉफ्ट और शाइनी बनाने में मदद करते हैं.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
.
Tags: Lifestyle, Skin care, Skin care in winters