लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / जीवन शैली /

रोजाना चाव से खाएं दही के साथ भुना हुआ जीरा, डायबिटीज के साथ-साथ ब्लड प्रेशर को भी करेगा कंट्रोल, देसी है ये नुस्खा

रोजाना चाव से खाएं दही के साथ भुना हुआ जीरा, डायबिटीज के साथ-साथ ब्लड प्रेशर को भी करेगा कंट्रोल, देसी है ये नुस्खा

शोधों में ये पाया गया है कि अगर आप दही के साथ जीरा को अच्‍छी तरह मिलाकर खाएं तो इससे गुड कोलेस्‍ट्रॉल बढ़ता है और बैड कोलेस्‍ट्रॉल में कमी आती है. यही नहीं, इसके नियमित सेवन से डायबिटीज और कब्‍ज जैसी समस्‍या से भी छुटकारा पाया जा सकता है.

आप दही के साथ जीरा डालकर खाएं तो यह दोगुना फायदा पहुंंचा सकता है.

आप दही के साथ जीरा डालकर खाएं तो यह दोगुना फायदा पहुंंचा सकता है.

हाइलाइट्स

जब आप दही में भुना जीरा मिलाकर खाते हैं तो भूख ना लगने की परेशानी भी दूर होती है.
दही और जीरे में एंटी डायबिटिक गुण होते हैं जो जोखिम को कम करने का काम करता है.

Curd And Cumin Combination Health Benefits: पोषक तत्‍वों से भरपूर दही स्‍वाद में जितना टेस्‍टी होता है, हमारी सेहत के लिए भी ये काफी फायदेमंद होता है. यही वजह है कि इसे हर उम्र के लोगोंं को खाने की सलाह दी जाती है और लोग शौक से इसका सेवन करते  हैं. वैसे तो दही को आप सादा भी खा सकते हैं, लेकिन अगर आप इसमें भुना जीरा पाउडर डाल लें तो यह और भी लाभकारी बन जाता है. कई शोधों में भी यह साबित हुआ है कि दही के साथ जीरा का इस्‍तेमाल खतरनाक बीमारियों को दूर रखने में मदद कर सकता है. तो आइए जानते हैं कि दही और भुना जीरा के नियमित सेवन से क्‍या क्‍या फायदा मिल सकता है.

दही और भुना जीरा के सेवन के फायदे

कोलस्‍ट्रॉल रखे ठीकवेबएमडी के मुतबिक, कई शोधों में ये पाया गया है कि जीरा पाउडर को अगर दही में अच्‍छी तरह से मिलाकर रोज खाया जाए तो बैड कोलेस्‍ट्रॉल यानी LDL को कम करने और गुड कोलेस्‍ट्रॉल यानी HDL को बढ़ाने में मदद मिलती है.

इसे भी पढ़ें : बॉडी बिल्डर जैसी चाहते हैं कड़क मसल्स, डेली रूटीन में खाना शुरू कर दें ये 5 नट्स, हर कोई पूछेगा राज

भूख बढ़ाएजब आप दही में भुना हुआ जीरा मिलाकर खाते हैं तो इससे भूख ना लगने की परेशानी भी दूर होती है. इसके लिए आप रोजाना एक कटोरी दही में कम से कम आधा चम्मच भुना जीरा डालकर खाएं. बच्‍चों की ये समस्‍या भी आप दही जीरा की मदद से दूर कर सकते हैं.

कब्ज से छुटकाराअगर आप रोज दही में भुना जीरा डालकर खाएं तो इससे कब्‍ज की परेशानी में कमी आती है. यह पाचन प्रक्रिया को ठीक करता है और गट को आसानी से क्‍लीन करने में भी मदद करता है.

ब्लड प्रेशर में फायदादरअसल दही और जीरा में मैग्‍नीशियम की संतुलित मात्रा होती है जो ब्‍लड प्रेशर को ठीक रखने में मदद करता है. यही नहीं, चूंकि इसके सेवन से वजन नियंत्रित रहता है इसलिए भी ब्‍लड प्रेशर की समस्‍या को दूर रखने में आसानी हो जाती है.

इसे भी पढ़ें : डायबिटीज रोगी रात में सोने से पहले जरूर करें ये काम, ब्लड शुगर लेवल झट से होगा कंट्रोल

डायबिटीज में फायदेमंददरअसल दही और जीरे में एंटी डायबिटिक गुण होते हैं जो डायबिटीज के जोखिम को कम करने का काम करता है. अगर परिवार में डायबिटीज जेनेटिक है तो आप दही और जीरे का सेवन जरूर करें. इससे वो अपने आप को काफी हद तक डायबिटीज से बचा सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Diabetes, Health, Lifestyle

FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 17:19 IST