Natural Ways to Control High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर यानी उच्च रक्तचाप की समस्या से अधिकतर लोग आज ग्रस्त हो रहे हैं. हाई ब्लड प्रेशर को ही हाइपरटेंशन भी कहते हैं. महत्वपूर्ण आर्टरीज शरीर में ब्लड के प्रवाह को बनाए रखने का काम करती हैं. जब ये संकरी या पतली हो जाती हैं या इनमें कोई समस्या आ जाती है तो हार्ट को ब्लड पंप करने में अधिक मेहनत करनी पड़ती है. इसी कारण से ब्लड प्रेशर की समस्या शुरू होने लगती है. ब्लड प्रेशर खतरनाक रूप से बढ़ जाए तो यह जानलेवा साबित हो सकता है. सही समय में आर्टरीज में आई समस्या का इलाज ना किया जाए तो इससे हार्ट अटैक, स्ट्रोक आने की समस्या बढ़ सकती है. हाई ब्लड प्रेशर के कारण शरीर के कई अंगों को भी नुकसान पहुंच सकता है. न्यूट्रिशनिस्ट अंजलि मुखर्जी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाई ब्लड प्रेशर की समस्या को नेचुरल तरीके से नॉर्मल करने के कुछ टिप्स शेयर किए हैं. आइए जानते हैं उच्च रक्तचाप को किस तरह से नॉर्मल कर सकते हैं.
हाइपरटेंशन के कारण
न्यूट्रिशनिस्ट अंजलि मुखर्जी के अनुसार, हाई ब्लड प्रेशर के कई कारण हो सकते हैं जैसे अत्यधिक वजन होना, हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल होना, स्मोकिंग करने की आदत, अत्यधिक स्ट्रेस में रहना, हद से ज्यादा एल्कोहल का सेवन करना आदि. साथ ही आप लगातार बैठे रहते हैं, एक्सरसाइज नहीं करते, कार्ब्स का अधिक सेवन करते हैं, घर में हाई ब्लड प्रेशर होने का इतिहास, ये सब भी उच्च रक्तचाप के कारण बन सकते हैं. वैसे तो कुछ लोगों को इसे कंट्रोल करने के लिए दवाओं की जरूरत पड़ती है, लेकिन कुछ लोग इसे डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव लाकर भी कम कर सकते हैं.
हाई ब्लड प्रेशर लेवल को कम करने के नेचुरल तरीके
-अंजलि मुखर्जी ने अपनी पोस्ट में लिखा है, वजन कम करके, आवश्यक विटामिन और मिनरल्स को डाइट में शामिल करके और स्ट्रेस को मैनेज करके काफी हद तक आपको उच्च रक्तचाप से निपटने में मदद मिल सकती है.
-यदि आपका वजन बहुत ज्यादा है तो इसे कंट्रोल करने के उपाय जरूर अपनाएं. वजन बढ़ने से कई अन्य बीमारियों के होने की संभावना बढ़ जाती है. कई मामलों में वजन घटाने से काफी हद तक ब्लड प्रेशर की समस्या नॉर्मल हो जाती है.
-यदि आप बहुत ज्यादा शराब और सिगरेट का सेवन करते हैं तो ये आदत जल्द से जल्द छोड़ दें. ये दोनों ही चीजें ब्लड प्रेशर को खतरनाक रूप से बढ़ा सकती हैं. बेहतर है कि आप अपनी इस बुरी आदत को धीरे-धीरे छोड़ दें या बेहद सीमित मात्रा में लें.
इसे भी पढ़ें: 3 ड्रिंक्स कर देंगे हाई कोलेस्ट्रॉल का सफाया, हार्ट हेल्थ को मिलेगी मजबूती, नस-नस में भर जाएगी जान
-आप शारीरिक रूप से एक्टिव नहीं रहेंगे, कोई भी एक्सरसाइज नहीं करेंगे तो ब्लड प्रेशर हाई होने के साथ ही मोटापा भी घेर सकता है. बेहतर है कि आप प्रतिदिन 30 मिनट एक्सरसाइज करें. हाइपरटेंशन को कंट्रोल करने के लिए टहलना एक बेहतरीन एक्सरसाइज है.
-सप्ताह में दो से तीन बार मछली खाना भी हेल्दी है. इससे भी काफी हद तक ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में किया जा सकता है. आप मछली का सेवन नहीं करते हैं तो इसके बदले फिश ऑयल सप्लीमेंट्स का सेवन कर सकते हैं. इसमें मौजूद कई तत्व ब्लड प्रेशर को कम करने में कारगर होते हैं.
-आपका ब्लड प्रेशर नॉर्मल रहे, इसके लिए जितना हो सके सब्जियों से तैयार जूस पिएं. व्हीट ग्रास जूस इसमें काफी फायदेमंद साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें मौजूद कुछ पोषक तत्व रक्तचाप को कंट्रोल कर सकते हैं.
-लहसुन भी एक नेचुरल तरीका है रक्तचाप को सामान्य बनाए रखने के लिए. यह कोलेस्ट्रॉल और ट्राईग्लिसराइड्स को भी कम करती है. लहसुन को आप कच्चा खाएं या फिर भोजन में डालें. लहसुन के अर्क से बने कैप्सूल भी अब कई आयुर्वेदिक दुकानों में उपलब्ध हैं. इनका सेवन भी आप कर सकते हैं.
.
Tags: Health, Heart Disease, Lifestyle