लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटबोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / जीवन शैली /

Masala Corn Chaat: हेल्दी स्नैक खाना है तो बनाएं मसाला कॉर्न चाट, जब भी भूख लगे बना लें झटपट, ये रही वीडियो रेसिपी

Masala Corn Chaat: हेल्दी स्नैक खाना है तो बनाएं मसाला कॉर्न चाट, जब भी भूख लगे बना लें झटपट, ये रही वीडियो रेसिपी

Masala Corn Chaat Recipe: नाश्ते में खाना चाहते हैं कुछ हेल्दी और पौष्टिक तो बनाएं बेहद ही आसान रेसिपी से मसाला कॉर्न चाट. इसके सेवन से आपके शरीर को भरपूर पोषक तत्व प्राप्त होंगे.

मसाला कॉर्न चाट की रेसिपी. Image-instagram/ds_kitchen_recipes

मसाला कॉर्न चाट की रेसिपी. Image-instagram/ds_kitchen_recipes

हाइलाइट्स

मसाला कॉर्न चाट स्नैक सेहत के लिए काफी हेल्दी है.
इस रेसिपी को बनाने के लिए सभी सामग्री आपके किचन में ही मिल जाएगी.

मसाला कॉर्न चाट रेसिपी (Masala Corn Chaat Recipe): हेल्दी स्नैक्स का सेवन आप कभी भी कर सकते हैं. नाश्ता करना हो या फिर शाम में कुछ हल्का खाने का मन करे तो आप कोई भी आसान सा स्नैक बनाकर अपना पेट भर सकते हैं. स्नैक्स आप कई चीजों से बना सकते हैं. कॉर्न आमतौर पर हर कोई खाना पसंद करता है. यदि आपको भी कॉर्न अच्छा लगता है तो हम आपको कॉर्न से ही बनाई जाने वाली एक स्नैक की रेसिपी बताने वाले हैं. इस रेसिपी का नाम है मसाला कॉर्न चाट. इसे बनाने के लिए जो भी सामग्री चाहिए, वे सब आपके किचेन में मौजूद हैं. मसाला कॉर्न चाट की रेसिपी इंस्टाग्राम यूजर (@ds_kitchen_recipes) द्वारा उनके अकाउंट पर शेयर की गई है. यदि आप भी ट्राई करना चाहते हैं ये रेसिपी तो पढ़ें यहां इसे बनाने की विधि.

मसाला कॉर्न चाट बनाने के लिए सामग्री
कॉर्न- 1 कटोरीप्याज- 1 कटोरीटमाटर- 1 कटोरीहरी मिर्च- 2 कटी हुईनमक-स्वादानुसारजीरा पाउडर- आधा चम्मचचाट मसाला- आधा चम्मचनींबू का रस-1 छोटा चम्मचधनिया पत्ती-गार्निश के लिए

इसे भी पढ़ें: Suji Medu Vada Recipe: सूजी से बना मेदू वड़ा स्वाद में है लाजवाब, 15 मिनट में होगा तैयार, आसान है रेसिपी


मसाला कॉर्न चाट बनाने की रेसिपी
सबसे पहले कॉर्न को पानी में डालकर उबाल लें. प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, धनिया पत्ती को बारीक काट कर अलग रख लें. अब एक बाउल में कॉर्न, प्याज, हरी मिर्च, टमाटर, नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें. अब इसमें जीरा पाउडर, चाट मसाला और नींबू का रस निचोड़ कर डाल दें. इस सामग्री को अच्छी तरह से मिलाएं. इसमें कटी हुई धनिया पत्ती भी डाल दें. अलग-अलग कटोरी में खाने के लिए सर्व करें. मसाला कॉर्न चाट इसलिए भी हेल्दी है, क्योंकि कॉर्न सेहत के साथ फायदेमंद तो होता ही है, इसमें डाली गई चीजें जैसे प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, नींबू से भी सेहत को काफी फायदे होते हैं. नींबू में विटामिन सी होता है, जो इम्यूनिटी बूस्ट करता है. ऐसे में आपको जब कभी भी भूख लगे तो पैक्ड फूड, जंक फूड खाने की बजाय ये हेल्दी स्नैक बनाकर खा लें.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Food, Food Recipe, Instagram video, Lifestyle

FIRST PUBLISHED : February 07, 2023, 07:00 IST