लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / जीवन शैली /

बीमारियों से बचाकर रखना चाहते हैं बच्चों को? शुरू में ही सिखा दें उन्‍हें 5 अच्‍छी आदतें, आत्‍मविश्‍वास भी बढ़ेगा

बीमारियों से बचाकर रखना चाहते हैं बच्चों को? शुरू में ही सिखा दें उन्‍हें 5 अच्‍छी आदतें, आत्‍मविश्‍वास भी बढ़ेगा

Personal Hygiene Habits For Children: हर पैरेंट्स यह चाहते हैं कि उनका बच्‍चा हेल्‍दी और बीमारियों से बचा रहे. ऐसे में अगर आप शुरुआत में ही बच्‍चों को गुड हाइजीन की आदत सिखा दें तो वह खुद का ख्‍याल रख पाएगा और बीमारियों से भी बचा रहेगा.

कम उम्र से ही बच्‍चों को अपनी सफाई करना सिखा दें. Image: Canva

कम उम्र से ही बच्‍चों को अपनी सफाई करना सिखा दें. Image: Canva

हाइलाइट्स

हाथों को 20 सेकेंड तक साबुन से साफ करने के बाद ही खाना खाएं.
बाहर के जूते घर में पहनकर ना आएं और मोजों की सफाई कर लें.

Personal Hygiene Habits For Children: अक्‍सर यह देखने को मिलता है कि बच्‍चे बदलते मौसम में बीमार पड़ जाते हैं और उनका स्‍कूल, खेलकूद आदि का रुटीन प्रभावित हो जाता है. बार-बार बीमार पड़ने की वजह से वे हर चीज में पीछे होने लगते हैं और उनका आत्‍मविश्‍वास भी घटने लगता है. ऐसे में अगर आप अपने बच्‍चों को पर्सनल हाइजीन मेंटेन रखने के तरीके सिखा दें. इससे काफी परेशानियां दूर हो सकती हैं. यहां हम बता रहे हैं कि आप अपने बच्‍चों को कौन सी 5 पर्सनल हाइजीन हैबिट सिखा दें, जिससे वे आत्‍मविश्‍वास के साथ अपना ख्‍याल खुद भी रख सकें और बीमारियों से बचा रहें.

बच्‍चों को जरूर सिखा दें ये 5 पर्सनल हाइजीन हैबिट

हाथों की सफाईहेल्‍थडायरेक्‍ट के मुताबिक, किसी भी तरह का बैक्टीरिया या वायरस हाथ के सहारे ही चेहरे या मुंह तक पहुंचता है. ऐसे में अगर आप बच्‍चे को रेगुलर हाथ धोने की आदत डाल दें तो इससे वे बीमारियों से बच सकते हैं. आप बच्‍चे को बताएं कि वे हाथों को 20 सेकेंड तक साबुन से साफ करने के बाद ही खाना खाएं. इसके अलावा, जब भी हाथ गंदा हो, टॉयलेट से आने के बाद, किसी जानवर को छूने के बाद, खांसते या छींक से हुए गंदे हुए हाथों को साबुन से जरूर साफ करें.

इसे भी पढ़ें : क्या आपका बच्चा भी आपके बिना नहीं रह पाता? बच्‍चों को 5 तरीके से करें डील

रोज नहाना जरूरीआप उसे रोज नहाने की आदत जरूर डालें. बेहतर होगा कि वह सुबह या रात में सोने से पहले जरूर अच्‍छी तरह साबुन लगाकर नहाए. इसके अलावा, बताएं कि नहाते वक्‍त किन जगहों पर खास सफाई जरूरी होता है. मसलन, अंडर आर्म, जेनिटल एरिया, उंगलियों के बीच, प्राइवेट पाट्स आदि. नहाने के बाद अच्‍छी तरह से खुद को ड्राई करना भी जरूरी है.

दांतों की सफाईबच्‍चों को दिन में दो बार दांतों की सफाई करने की आदत भी डालना जरूरी है. इसके अलावा पेरेंट्स को तब तक दांतों की सफाई में मदद करनी चाहिए जब तक कि बच्‍चा 7 साल का ना हो जाए. कम से कम 2 मिनट तब दांतों को अच्‍छी तरह से ब्रश व टूथपेस्‍ट से साफ करें.

इसे भी  पढ़ें : बच्‍चों को बनाना है केयरिंगबातों का रखें ध्‍यानजिम्‍मेदार बनेगा आपका लाडला

कपड़े और जूते की सफाईबच्‍चों को साफ कपड़े पहनने की आदत डालना सिखाएं. जब भी वे बाहर से आएं तो अपने कपड़े बदलें और लाउंड्री जरूर करें. गंदे मोजे, अंडरवियर आदि को रोज साफ करने के बाद ही पहनें. रोज धुले कपड़े पहनना भी जरूरी है.

जूते बाहर खोलनाबच्‍चों को सिखाएं कि जब भी वे बाहर से घर में आएं तो जूते उतारकर घर में आएं. ऐसा करने से घर में बाहर के बैक्‍टीरिया नहीं आएंगे. ये आदत उन्‍हें जीवन भर याद रहेगी और वे घर को बैक्‍टीरिया फ्री रखना सीख जाएंगे.

.

Tags: Lifestyle, Parenting, Parenting tips

FIRST PUBLISHED : March 25, 2023, 10:50 IST
अधिक पढ़ें