लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / जीवन शैली /

आपका बच्चा भी है तुनकमिजाज, 4 पेरेंटिंग टिप्स करें फॉलो, कुछ ही दिनों में बन जायेगा खुशमिजाज

आपका बच्चा भी है तुनकमिजाज, 4 पेरेंटिंग टिप्स करें फॉलो, कुछ ही दिनों में बन जायेगा खुशमिजाज

Parenting Tips to make Kids Happy: बचपन में कुछ बच्चे तुनकमिजाज स्वाभाव के होते हैं. ऐसे में बच्चे हर छोटी-बड़ी बात पर गुस्सा हो जाते हैं. हालांकि पेरेंट्स अगर चाहें तो बच्चों के सामने खुश दिखने से लेकर उन्हें सपोर्ट करने जैसे कुछ तरीके अपनाकर आप बच्चों को खुशमिजाज बना सकते हैं.

बच्चों के सामने खुद को स्ट्रेस फ्री और खुश दिखाने की कोशिश करें-Image : Canva

बच्चों के सामने खुद को स्ट्रेस फ्री और खुश दिखाने की कोशिश करें-Image : Canva

हाइलाइट्स

बच्चों के साथ दोस्ती का रिश्ता बनाएं और उनके सामने प्यार से पेश आएं.
बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए उनकी हर जरूरत का खास ख्याल रखें.

Parenting Tips to Make Kids Happy: छोटे बच्चों का दिल बेहद साफ होता है. मगर बचपन में सभी बच्चों का स्वभाव एक दूसरे से काफी अलग होता है. ऐसे में कुछ बच्चे चंचल और नटखट होते हैं. तो वहीं कुछ बच्चों का नेचर थोड़ा गुस्सैल होता है. हालांकि अगर आपका बच्चा भी तुनकमिजाज स्वाभाव का है. तो 4 पेरेंटिंग टिप्स (Parenting tips) फॉलो करके आप बच्चे को कुछ ही दिनों में खुशमिजाज बना सकते हैं.

तुनकमिजाज स्वाभाव के बच्चे अक्सर छोटी-छोटी बातों पर मुंह फुला लेते हैं. ऐसे में बच्चा का गुस्सैल बर्ताव पेरेंट्स के लिए परेशानी का कारण बन जाता है. तो आइए हम आपको बताते हैं तुनकमिजाज बच्चों से डील करने के कुछ तरीके, जिसकी मदद से आप बच्चों को खुश रख सकते हैं.

इमोशन कंट्रोल करना सिखाएं
तुनकमिजाज स्वाभाव के बच्चों का अक्सर अपनी फीलिंग्स पर कंट्रोल नहीं रहता है. ऐसे में बच्चे पल में खुश और पल में गुस्सा करने लगते हैं. इसलिए बच्चों को इमोशन्स पर कंट्रोल रखने की सीख दें. साथ ही स्ट्रेस होने के बावजूद आप खुद को भी बच्चों के सामने खुश दिखाने की कोशिश करें. इससे बच्चे पेरेंट्स की देखा देखी खुश रहने लगेंगे.

ये भी पढ़ें: दब्बू स्वाभाव का बन रहा है बच्चा, 4 पैरेंटिंग टिप्स करें फॉलो, बोल्ड और कॉन्फिडेंट रहेगा आपका चाइल्ड

मेंटल सेफ्टी है जरूरी
पेरेंट्स बच्चों को सुरक्षित रखने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. मगर ज्यादातर पेरेंट्स बच्चों की मेंटल और इमोशनल सेफ्टी को नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसे में बच्चों के साथ फ्रेंडली व्यवहार करें. जिससे बच्चे बिना किसी हिचकिचाहट के आपसे अपने दिल की बात कह पाएंगे और इससे बच्चे खुश महसूस करेंगे.

ये भी पढ़ें: बच्चे को लग गई है मोबाइल की लत? 5 तरीकों को करें ट्राई, कुछ ही दिनों में बना लेगा फोन से दूरी

बच्चों को सपोर्ट करें
बच्चे के गलती करने पर पेरेंट्स उन्हें डांटने या मारने लग जाते हैं. जिससे बच्चे भी रूड होने लगते हैं. ऐसे में गलती करने पर बच्चों पर गुस्सा बिल्कुल ना करें. इस परिस्थिति में बच्चों को प्यार से बैठकर समझाएं और उन्हें उनकी गलती का एहसास करवाएं. जिससे बच्चे गुस्सैल नहीं बनेंगे.

बच्चों को समझें
ज्यादातर लोग बच्चों को बेहतर परवरिश देने के लिए दूसरों की राय लेते हैं. ऐसे में माता-पिता अक्सर बच्चों की जरूरतों को अनदेखा कर देते हैं. इसलिए दूसरों से सलाह लेने की बजाए बच्चों को समझने की कोशिश करें और बच्चों की हर जरूरत का खास ख्याल रखें. जिससे बच्चा खुशमिजाज और हंसता खेलता रहेगा. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

.

Tags: Child Care, Lifestyle, Parenting

FIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 07:24 IST
अधिक पढ़ें