केसरी भात रेसिपी (Kesari Bhaat Recipe): वसंत पंचमी (Basant Panchmi) पर मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए उन्हें मीठे केसरी भात का भोग लगाया जा सकता है. मां लक्ष्मी को विद्या, बुद्धि एवं संगीत की देवी माना जाता है और ये भी मान्यता है कि माता को पीले रंग की चीजों का भोग लगाने पर वे जल्द प्रसन्न हो जाती है. ऐसे में वसंत पंचमी के खास मौके पर आप केसरी भाग का मां सरस्वती को भोग लगा सकते हैं. वसंत पंचमी का दिन बेहद खास माना जाता है और इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है जिसका अर्थ है कि इस दिन आप शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे कर सकते हैं.
आप भी अगर इस बार माता सरस्वती को केसर भात का भोग लगाना चाहते हैं तो इस रेसिपी को बेहद आसानी से बना सकते हैं. केसर भात बनाना सरल तो है ही ये कम वक्त में ही बनकर तैयार भी हो जाते हैं. आइए जानते हैं केसर भात बनाने की सिंपल रेसिपी.
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में खाएं प्रोटीन रिच पनीर सलाद, दिन की होगी हेल्दी शुरुआत, 5 मिनट में हो जाता है तैयार
केसर भात बनाने के लिए सामग्री
चावल – 1 कपदूध – 1/2 कपकाजू – 1 टेबलस्पूनबादाम – 1 टेबलस्पूनकिशमिश – 1 टेबलस्पूनइलायची पाउडर – 1/2 टी स्पूननारियल कद्दूकस – 1 टी स्पूनखरबूज के बीज – 1 टी स्पूनदेसी घी – 1 टेबलस्पूनकेसर धागे – 1 चुटकीचीनी – 1/2 कप (स्वादानुसार)
केसर भात बनाने की विधि
केसर भात बनाने के लिए सबसे पहले चावल को साफ करें और फिर उन्हें दो-तीन बार धोने के बाद आधे घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें. अब कड़ाही में देसी घी डालें और उसे मीडियम आंच पर गर्म करने के लिए रख दें. जब घी गर्म होकर पिघल जाए तो उसमें काजू, बादाम, किशमिश डालकर रोस्ट कर लें. जब ड्राई फ्रूट्स अच्छी तरह से रोस्ट हो जाएं तो उन्हें एक बाउल में निकाल लें. अब घी वाली कड़ाही में ही चावल डालें और उन्हें भूनें.
कुछ देर तक चावल को रोस्ट करने के बाद उसमें आधा कप दूध डाल दें और पकाएं. इस बीच एक छोटी सी कटोरी में थोड़ा सा गर्म दूध लें और उसमें केसर घोलकर रख दें. चावल और दूध को 1 मिनट तक पकाने के बाद उसमें केसर वाला पानी डाल दें और केसर भात को चलाते हुए पकाएं. जब भात में दूध और पानी आधा रह जाए तो उसमें स्वादानुसार चीनी मिलाएं और पकाएं. चावल तब तक पकाना है जब तक कि वो पूरा पानी सोख न लें.
इसे भी पढ़ें: पंजाबी ज़ायके से भरा छोलिया पनीर है परफेक्ट डिनर रेसिपी, स्वाद ऐसा जो नहीं भूल पाएंगे आप, इस तरह बनाएं
जब भात का पानी पूरी तरह से सूख जाए तो उसमें इलायची पाउडर डालकर बड़े चम्मच की मदद से अच्छी तरह से मिक्स कर दें और फिर ऊपर से रोस्ट किए हुए ड्राई फ्रूट्स डालकर मिलाएं. 1 मिनट तक और पकाने के बाद गैस बंद कर दें. मां सरस्वती को भोग के लिए केसर भात बनकर तैयार हो चुके हैं. माता को भोग लगाने के बाद सभी को प्रसाद के तौर पर केसर भात बांटें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle