लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrency
होम / न्यूज / जीवन शैली /

व्रत में मीठा खाने का मन है तो बनाएं लौकी बर्फी, स्वाद के साथ मिलेगा बेहतर पोषण, आसान है रेसिपी

वेज
5
35 min.

व्रत में मीठा खाने का मन है तो बनाएं लौकी बर्फी, स्वाद के साथ मिलेगा बेहतर पोषण, आसान है रेसिपी

Lauki Barfi Recipe: व्रत के दौरान लौकी की बर्फी को भी खाया जाता है. अगर मीठे की क्रेविंग हो तो लौकी की बर्फी इसे न सिर्फ दूर करती है बल्कि शरीर को भी ये काफी पोषण प्रदान करती है. आइए जानते हैं लौकी बर्फी बनाने का तरीका.

  • प्रेप टाइम 15 min
  • कुकिंग टाइम 35 min
  • सर्विंग7 लोग
  • कैलोरीज132
लौकी बर्फी रेसिपी (Lauki Barfi Recipe)

लौकी बर्फी रेसिपी (Lauki Barfi Recipe)

हाइलाइट्स

पोषक तत्वों से भरपूर लौकी से बनी बर्फी काफी टेस्टी होती है.
फलाहार के तौर पर लौकी बर्फी का उपयोग कर सकते हैं.

लौकी बर्फी रेसिपी (Lauki Barfi Recipe): चैत्र नवरात्रि के दौरान बहुत से लोग व्रत का पालन करते हैं. नौ दिन चलने वाली माता रानी की उपासना के दौरान कई लोग तो पूरे समय व्रत रखते हैं, इस वक्त सिर्फ फलाहार का सेवन ही किया जाता है. लगातार व्रत रखने से कई बार मीठे की क्रेविंग होना लाजमी है, ऐसे में लौकी बर्फी को बनाकर खाया जा सकता है. लौकी बर्फी स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए भी काफी लाभकारी होती है. लौकी डाइजेशन बेहतर करने के साथ ही दिल के लिए भी फायदेमंद होती है. लौकी बर्फी आसानी से तैयार होने वाली स्वीट डिश है और इसे हर उम्र के लोग चाव से खाते हैं.लौकी बर्फी बनानना काफी सरल है और आपने अगर कभी इस स्वीट डिश की रेसिपी को घर पर ट्राई नहीं किया है तो हमारी बताई विधि आपके काफी काम आ सकती है. कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर फलाहार के लिए घर पर ही टेस्टी लौकी बर्फी को तैयार किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: फलाहार में खाएं साबूदाना खीर, मीठे की क्रेविंग होगी दूर, नहीं लगेगी देर तक भूख

लौकी बर्फी बनाने के लिए सामग्री
लौकी – 1 किलोमावा – 250 ग्रामकाजू टुकड़े किए – 14-15इलायची पाउडर – 1 टी स्पूनपिस्ता – 1 टी स्पूनघी – 1/2 कपचीनी – 250 ग्राम

लौकी बर्फी बनाने की विधि
फलाहार के लिए लौकी बर्फी बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले नरम लौकी का चुनाव करें और उसके छिलनी की मदद से छिलके उतार लें. अब लौकी को बीच में से काटें और उसके बीज अलग कर दें. इसके बाद बची लौकी को कद्दूकस कर एक बाउल में अलग रख दें. अब एक कड़ाही में 2 टी स्पून देसी घी डालकर गर्म करें. घी पिघलने के बाद उसमें कद्दूकस लौकी डालकर धीमी आंच पर भूनें. इस दौरान लौकी को चलाते भी रहें.

थोड़ी देर तक भूनने के बाद लौकी नरम हो जाएगी, इसके बाद इसमें स्वादानुसार चीनी डालकर मिक्स करें और पकने दें. थोड़ी-थोड़ी देर में लौकी को चलाते रहें जब तक कि चीनी लौकी के साथ अच्छी तरह से एकसार न हो जाए. लौकी जब अच्छे से भुन जाए तो उसमें बाकी बचा देसी घी डाल दें. कुछ देर पकाने के बाद कड़ाही में मावा और सूखे मेवे डालकर मिलाएं. कुछ देर तक चलाते हुए पकाने के बाद गैस बंद कर दें.

इसे भी पढ़ें: ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मददगार है रागी का चीला, हड्डियां भी होंगी मजबूत, सीख लें बनाने का तरीका

अब मिश्रण में इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें और तोड़ा ठंडा होने दें. इस दौरान एक थाली या ट्रे की तली पर देसी घी लगाकर उसे चिकना बना लें. इसमें तैयार किया लौकी का मिश्रण डालकर चारों ओर समान अनुपात में फैला दें. इसके ऊपर कटे काजू और पिस्ता फैला दें. अब मिश्रण को सैट होने दें. लगभग 1 घंटे में बर्फी जम जाएगी, इसके बाद चाकू की मदद से इसे मनपसंद आकार में काट लें. टेस्टी और हेल्दी लौकी बर्फी बनकर तैयार हो चुकी है.

.

Tags: Chaitra Navratri, Food, Food Recipe, Lifestyle

FIRST PUBLISHED : March 25, 2023, 13:30 IST
अधिक पढ़ें