तिरंगा राइस रेसिपी (Tri Color Rice Recipe): गणतंत्र दिवस (Republic Day) हम सभी भारतीयों के लिए गर्व का दिन है. इस खास मौके को और भी स्पेशल बनाने के लिए आप तिरंगा राइस की रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं. लंच या डिनर के लिए तिरंगा राइस एक बढ़िया विकल्प है. तिरंगा राइस बनाने के लिए टमाटर, क्रीम और पालक का भी इस्तेमाल किया जाता है. तिरंगा राइस टेस्टी होने के साथ ही हेल्दी फूड डिश भी है. इसे दाल या सब्जी के साथ सर्व किया जा सकता है. जब आपकी थाली में तिरंगा राइस आएगा तो आपको गणतंत्र दिवस पर स्पेशल फीलिंग महसूस होगी.
तिरंगा राइस आसान फूड रेसिपी है. इसे बनाने के लिए राइस को तीन रंग केसरिया, सफेद और हरा दिया जाता है. आप भी अगर इस गणतंत्र दिवस पर तिरंगा राइस बनाना चाहते हैं तो हमारी बताई रेसिपी की मदद से इसे बेहद सरलता से तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं तिरंगा राइस बनाने की रेसिपी.
इसे भी पढ़ें: देशभक्ति के जश्न में शामिल करें 5 तिरंगा रेसिपीज़, सेलिब्रेशन का मज़ा होगा दोगुना, आसानी से होंगी तैयार
तिरंगा राइस बनाने के लिए सामग्री
चावल – 2 कपपालक पेस्ट – 1 कपटमाटर पेस्ट – 1 कपक्रीम – 1 कपदेसी घी – 2-3 टेबलस्पूननमक – स्वादानुसार
तिरंगा राइस बनाने की विधि
तिरंगा राइस बनाने के लिए सबसे पहले चावल को साफ करें और फिर उन्हें पानी से दो-तीन बार धोएं. इसके बाद कुकर की मदद से या फिर पतीले में डालकर चावल को पका लें. जब चावल पक जाएं तो उन्हें कुछ देर तक ठंडा होने के लिए छोड़ दें. इस दौरान क्रीम से सफेद रंग, टमाटर को मिक्सर में पीसकर पेस्ट बनाएं जो केसरिया रंग का काम करेगा. फिर पालक का पेस्ट बनाकर रखें जो चावल को हरा रंग देने में मदद करेगा.
जब पके हुए चावल ठंडे हो जाएं तो उन्हें तीन समान भागों में बांट लें. इसके बाद एक कड़ाही में 1 चम्मच घी डालकर उसे मीडियम आंच पर गर्म करें. जब घी पिघल जाए तो उसमें टमाटर का पेस्ट डालकर भूनें. फिर इसमें चावल का एक भाग डालें और मिक्स करते हुए पकाएं. ाप चाहें तो चावल में थोड़ा सा ऑरेंज फूड कलर भी डाल सकते हैं, जिससे चावल का रंग खिल उठेगा. चावल पकने के बाद एक बाउल में निकाल लें.
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में मटर का अचार लंच-डिनर का बढ़ा देगा ज़ायका, 10 मिनट में हो जाता है तैयार, फॉलो करें सिंपल रेसिपी
इसके बाद इसी तरह की प्रक्रिया को दोहराते हुए पहले क्रीम काडलकर भूनें और उससे सफेद राइस तैयार करें और फिर फ्राइंग पैन में पालक पेस्ट डालकर उससे हरे रंग के चावल को पकाकर तैयार कर लें. अब एक प्लेट लें और उसमें सबसे पहले पके हुए केसरिया राइस जमाएं. उसके बाद बीच में सफेद राइस और फिर उसके नीचे हरे रंग के राइस सजाएं. इस तरह आपके स्वाद से भरपूर तिरंगा राइस बनकर तैयार हो चुके हैं. इन्हें गर्मागर्म ही सर्व करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle, Republic day