Trending:
4.5
38.9K रिव्यू
10M+
डाउनलोड
3+
रेटिड फॉर 3+

ब्राउज़र में ही

जारी रखें

LoveSexaurDhokha: एक नहीं, दो नहीं तो उस लड़की के कितने अफेयर थे?

Last Updated:

मुंबई में रहने वाली एक लड़की की शादी तय हो चुकी थी लेकिन रस्में पूरी होतीं, इससे पहले उसकी जासूसी हुई तो खुलासा हुआ कि वह लड़की एक से ज़्यादा लड़कों के साथ प्रेम संबंध बनाए हुए थी. जासूस के अनुभवों पर विशेष सीरीज़ ‘लव सेक्स और धोखा’.

impact short icon
इम्पैक्ट शॉर्ट्ससबसे बड़ी खबरों तक पहुंचने
का आपका शॉर्टकट

एक जासूस सिर्फ अपराध की तहकीकात ही नहीं करता बल्कि वह इंसानी मन और ज़िंदगी की परतों को भी टटोलता है. अपने पेशे में एक जासूस सामान्य दिखने वाले लोगों और रिश्तों के उन रहस्यों का पर्दाफाश करता है जो किसी जुर्म को बुन रहे होते हैं. hindi.news18.com की इस विशेष सीरीज़ में एक जासूस की ज़बानी रिश्तों में जुर्म की कहानी.

LoveSexaurDhokha एक नहीं, दो नहीं तो उस लड़की के कितने अफेयर थे
सांकेतिक चित्र


#LoveSexaurDhokha: दौलत के लिए शादीशुदा मर्द पर चलाया 'जादू'


रीमा की शादी राकेश के साथ तय हो चुकी थी. दोनों के परिवार सगाई और बाकी रस्मों के लिए तारीखें पक्की करने में लगे हुए थे. सभी लोग जल्द ही घर में होने जा रहे बड़े उत्सव की तैयारियों में जुटने के लिए कमर कस रहे थे लेकिन इस बात से बेखबर थे कि यह शादी हो ही नहीं पाएगी. एक ऐसा मोड़ आने वाला था कि दोनों परिवारों में उत्सव का माहौल उदासी में बदलने वाला था.


#LoveSexaurDhokha: 'उसने सेक्स के लिए मना किया तो अरेस्ट करवा दिया'


मुंबई में परिवार के साथ रहने वाली रीमा एक कामकाजी लड़की थी जो एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करती थी. राकेश एक बैंकर था और दोनों के परिवार उच्च मध्यम वर्गीय जीवन जीने वाले थे. दोनों परिवारों के बीच परिचय किसी विज्ञापन या सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट से नहीं बल्कि दोनों परिवारों के किसी कॉमन फ्रेंड के माध्यम से हुआ था. फिर भी राकेश के परिवार ने रीमा के और रीमा के परिवार ने राकेश के बारे में अपने स्तर पर पूछताछ कर ली थी.


बातचीत होने के बाद शादी तय हो चुकी थी और आगे के कार्यक्रमों के लिए तारीखें सोची जा रही थीं तभी राकेश के एक अंकल ने राकेश और उसके पिता को एक बुरी खबर दी. राकेश के अंकल का कहना था कि रीमा जिस कंपनी में काम करती है, उसका डायरेक्टर उनका अच्छा दोस्त है और उसने इशारों में बताया है कि रीमा के बारे में कई तरह की अफवाहें आॅफिस में बनी रहती हैं. उसे सच तो नहीं मालूम लेकिन उसके हिसाब से लड़की ज़्यादा फॉरवर्ड किस्म की है.




बात ऐसी थी कि इसे दरकिनार नहीं किया जा सकता था. चूंकि आॅफिस में कई तरह की अफवाहें फैलती रहती हैं इसलिए वहां किसी अजनबी से पूछताछ करने से कुछ हासिल होने वाला नहीं था. अब एक ही रास्ता था कि किसी सटीक ढंग से रीमा के बारे में पता किया जाए. राकेश के अंकल ने एक डिटेक्टिव के बारे में सलाह दी और फिर राकेश ने अपने पिता के साथ हमें अप्रोच किया और पूरी बात बताई.


सरसरी तौर पर बात समझ लेने के बाद यह एक आम केस ही लग रहा था क्योंकि हमारे पास अक्सर ऐसे केस आते रहते हैं जिनमें शादी से पहले लड़के या लड़की के कैरेक्टर के बारे में लोग जासूसी करवाना चाहते हैं. हमने अपनी फीस बताई और डील फिक्स हो गई. अगले दिन से हमने रीमा पर नज़र रखना शुरू किया. पहले दिन रीमा आॅफिस की कैब से घर से आॅफिस जाती हुई दिखी. लंच के दौरान कलीग्स के साथ दिखी और फिर शाम को कैब से ही आॅफिस से घर लौट गई.


हंसमुख, मिलनसार और मोबाइल फोन से चिपकी रहने वाली लड़की थी रीमा, पहले दिन के सर्विलांस से यह समझ में आ चुका था. दूसरे दिन रीमा को फॉलो किया गया तो वह आॅफिस की कैब से उतरी तो एक लड़के के साथ रोडसाइड एक स्टॉल पर करीब आधे घंटे तक बातचीत करती रही. इस दौरान लड़के ने सिगरेट पी और दोनों बातचीत करते रहे. उसके बाद लड़का रीमा के गले मिलकर चला गया. यहां दाल में कुछ काला नज़र आने लगा था.


शाम को जब रीमा आॅफिस से बाहर निकली तो फिर वह एक लड़के के साथ किसी और रोडसाइड स्टॉल पर खड़ी रही और इस बार रीमा ने भी सिगरेट के एक दो कश लिये. लेकिन, यह लड़का वह नहीं था जो सुबह दिखा था. थोड़ी देर बाद रीमा उस लड़के की कार में बैठकर चली गई. इस कार ने रीमा को उसके घर के पास ड्रॉप किया और वह लड़का चला गया.




एक दो दिन और यही सब चलता रहा और फिर एक दिन रीमा ने एक चकमा दिया. हमारी टीम उसे फॉलो कर रही थी. वह घर से आॅफिस के लिए निकली लेकिन इस दिन कैब से नहीं बल्कि घर के पास उसके इंतज़ार में खड़ी एक कार में बैठकर जाने लगी. कार में रीमा के अलावा एक लड़का था जो कार ड्राइव कर रहा था. ट्रैफिक के कारण हुआ या रीमा और उस लड़के को कोई शक हुआ, लेकिन उस दिन रीमा ने हमारी टीम को चकमा दे दिया.


वह कार एक ट्रैफिक सिग्नल के बाद अचानक कहां गायब हो गई, समझ में नहीं आया. लेकिन उस कार का नंबर हमने नोट कर लिया था इसलिए कुछ देर इधर उधर भटकने के बाद हमने देखा कि वह कार एक कॉलोनी के सामने खड़ी हुई थी. हमने उस कार से कुछ ही दूर खड़े रहकर रीमा का इंतज़ार किया क्योंकि हम यह देख नहीं पाए थे कि रीमा और वह लड़का कार से निकलकर कहां यानी किस फ्लैट में गए थे.


तकरीबन दो घंटे बाद रीमा उस लड़के के साथ एक फ्लैट से निकलकर कार की तरफ आई. दोनों कार में बैठे और लड़के ने रीमा को उसके आॅफिस ड्रॉप कर दिया. रीमा आॅफिस के अंदर गई और फिर आधे घंटे बाद लंच टाइम में बाहर आई. अब वह किसी और लड़के के साथ उसकी कार में बैठकर कहीं जाने लगी. हमने फॉलो करते हुए देखा कि रीमा उस लड़के के साथ पहले एक मॉल में गई और दोनों ने वहां एक मूवी देखी.


हमारी टीम दोनों को मूवी देखते हुए भी वॉच कर रही थी और इस दौरान दोनों एक दूसरे के काफी करीब बैठे थे जिस तरह प्रेमी बैठते हैं. मूवी के बाद दोनों निकले और लड़के के फ्लैट पर पहुंचे. शाम होने वाली थी. हमने आसपास पता किया तो उस लड़के का नाम आदित्य था जो इस फ्लैट में अकेले रहा करता था. करीब दो घंटे बाद दोनों फ्लैट से निकले और आदित्य ने अपनी कार से रीमा को उसके घर के पास ड्रॉप कर दिया.




तो इस दिन यह समझ में आ चुका था कि रीमा दो लड़कों के साथ घूमती फिरती है जिनमें से आदित्य के साथ तो उसका अफेयर था ही. पहले लड़के के साथ वह उसके फ्लैट पर गई थी और डेढ़ घंटे फ्लैट में रही थी. अगले दो दिनों में रीमा और दो अलग अलग लड़कों से मिली और उनके साथ अलग अलग फ्लैट्स पर गई. रीमा के आॅफिस में पूछताछ हमारी टीम के कुछ लोग कर रहे थे. रीमा की तस्वीरें और वीडियो हमारे पास थे.


अब एक टीम रीमा पर नज़र रख रही थी और कुल मिलाकर चार लड़कों के साथ रीमा अक्सर देखी जा रही थी. इन चार लड़कों के बारे में हमारी दूसरी टीम ने जानकारी जुटाना शुरू कर दिया था. इनमें से दो लड़के रीमा के आॅफिस के ही थे जबकि एक पास के किसी आॅफिस में काम करता था और एक उसका कॉलेज के ज़माने का दोस्त था. अगले दो दिनों में हमारी टीम ने जो पता किया और सबूत जुटाए उससे एक और खुलासा हुआ.


एक या दो नहीं बल्कि इन चारों लड़कों के साथ रीमा का अफेयर चल रहा था. बात कुछ ऐसी थी कि रीमा इन सबके साथ सीरियस थी और किसी के भी साथ नहीं. बात केवल शारीरिक संबंधों की थी और रीमा की तरफ से इतना इमोशनल रिश्ता किसी से नहीं था कि वह किसी से शादी कर ले. बॉयफ्रेंड रखने का शौक रीमा को कॉलेज से ही रहा था जो अब तक चल रहा था. रीमा का यह सच सामने आ चुका था और उधर, राकेश और उसका परिवार किसी तरह तारीखों को टालने की कोशिश कर रहा था.


अब हमने राकेश और उसके पिता को बुलाया और पूरी कहानी बताकर सबूत भी दिखाए. दोनों सबूत देखकर हैरान थे कि रीमा का चार लड़कों के साथ अफेयर चल रहा था. राकेश के पिता ने गुस्से में आते हुए फौरन रीमा के पिता को फोन लगाया और शादी कैंसल करते हुए उन्हें रीमा की सारी असलियत बता दी. इसके बाद रीमा का क्या हुआ? यह तो पता नहीं लेकिन राकेश की शादी तो रीमा से नहीं हुई और राकेश के पिता का कहना था कि अगली बार भी वह हमारी मदद लेंगे.


(यह कहानी मुंबई बेस्ड प्राइवेट जासूस सतेंद्र सिंह के केस पर आधारित है जिसके किरदार वास्तविक हैं, उनके नाम नहीं.)


ये भी पढ़ें


बीवी की बेवफाई बर्दाश्त न कर पाने वाले सीताराम 'पाकिस्तानी' की कहानी

LoveSexaurDhokha: सच खुला तो सोशल मीडिया के रिश्तों से भरोसा ही उठ गया

ट्रक ड्राइवरों से दोस्ती करता, फिर हाईवे पर ज़हरीली शराब पिलाकर मार डालता था

LoveSexaurDhokha: उसने जो-जो कहा था, एक-एक बात गलत निकली

निजात पाना चाहता था माशूका की डिमांड्स से परेशान हो चुका आशिक, तो...


PHOTO GALLERY : Twitter killer - अजीब ट्वीट से कर डाले 9 कत्ल, पुलिस भी हैरान

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle
LoveSexaurDhokha: एक नहीं, दो नहीं तो उस लड़की के कितने अफेयर थे?
और पढ़ें

फोटो

ट्रेन में सफर करते टाइम जम जाएगी धाक! जान लीजिए इन साइनेज का मतलब

गार्डनिंग का गुप्त मंत्र, एक बार लगाओ, पीढ़ियों तक मिलेगी हरियाली

खेतों में लगा दें 50 रुपए का ये लाल-पीला जुगाड़! कीड़े, मक्खी, माहू हो जाएंगे...

दीवारों पर है छिपकली का बसेरा, सिर्फ 10 रुपये के नुस्खों से भागेगी घर से दूर

हर सुबह खाली पेट एक गिलास पिएं ये ड्रिंक, एक महीने के अंदर थुलथुला पेट....

और देखें

ताज़ा समाचार

Bigg Boss 19 Ashnoor Kaur: ‘भूखी रही, तनाव झेला’... फिर भी वजन बढ़ता गया

आज रात तुलसी विवाह पर आजमाएं ये उपाय, जीवन के हर क्षेत्र में होगा लाभ

दिमाग में हर वक्त गंदे खयाल आना भी बीमारी ! 99% लोग नहीं जानते होंगे 5 फैक्ट

बेलते समय न फटेगी कचौड़ी, न तलते समय तेल होगा गंदा, ट्राई करें ये 1 आसान हैक

Ind W vs SA W: विश्व कप फाइनल भारत जीतेगा या साउथ अफ्रीका? देखें भविष्यवाणी

और पढ़ें
होमफटाफट खबरेंलाइव टीवीलोकल