लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023वेब स्टोरीजफूडमनोरंजनफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#GiveWingsToYourSavings#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealthCryptocurrencyPrivacy PolicyCOOKIE POLICY
होम / न्यूज / जीवन शैली /

जैसलमेर घूमने का बना रहे हैं प्लान, 6 चीजों को करें ट्रिप में शामिल, कई मजेदार अनुभवों से सफर बनेगा यादगार

जैसलमेर घूमने का बना रहे हैं प्लान, 6 चीजों को करें ट्रिप में शामिल, कई मजेदार अनुभवों से सफर बनेगा यादगार

Famous Adventures Activities in Jaisalmer: राजस्थान को एक्सप्लोर करने वाले ज्यादातर लोग जैसलमेर का रुख करना पसंद करते हैं. वहीं जैसलमेर की सैर के दौरान फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स का दीदार काफी आम होता है. ऐसे में क्वाड बाइकिंग से लेकर कैमिल राइड और डेजर्ट कैंपिंग जैसी कुछ एक्टिविटीज ट्राई करके आप अपने सफर को बेस्ट बना सकते हैं.

जैसलमेर की सैर के दौरान आप डून बैशिंग का आनंद उठा सकते हैं-Image-Canva

जैसलमेर की सैर के दौरान आप डून बैशिंग का आनंद उठा सकते हैं-Image-Canva

हाइलाइट्स

जैसलमेर की ट्रिप में डेजर्ट कैंपिंग ट्राई करना भी बेस्ट एक्सपीरियंस होता है.
रेत में कैमिल राइड करने के लिए भी आप जैसलमेर का रुख कर सकते हैं.

Famous Adventures Activities in Jaisalmer: राजस्थान का शाही अंदाज देश भर में काफी मशहूर है. वहीं राजस्थान में घूमने की भी कई शानदार जगहें मौजूद हैं. हालांकि जैसलमेर को भी राजस्थान की फेमस ट्रैवल डेस्टिनेशन्स में गिना जाता है. ऐसे में अगर आप जैसलमेर की ट्रिप प्लान कर रहे हैं. तो क्वाड बाइकिंग और पैरासेलिंग सहित कुछ चीजों (Adventures activities) का आनंद लेकर आप अपने सफर को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं.

वैसे तो जैसलमेर ऐतिहासिक जगहों से लेकर दूर-दूर तक फैले खूबसूरत रेगिस्तान के लिए जाना जाता है. मगर एडवेंचर्स एक्टिविटीज ट्राई करने के लिए भी जैसलमेर का रुख करना बेस्ट हो सकता है. इसलिए हम आपसे शेयर करने जा रहे हैं जैसलमेर घूमने के कुछ टिप्स, जिसकी मदद से आप ट्रिप को फुल एन्जॉय कर सकते हैं.

पैरासेलिंग
जैसलमेर की ट्रिप के दौरान आप पैरासेलिंग भी ट्राई कर सकते हैं. खासकर फैमिली और फ्रेंड्स के साथ पैरासेलिंग में उड़ान भरना काफी मजेदार एक्सपीरियंस हो सकता है. वहीं डेजर्ट कैंप के दौरान पैरासेलिंग का लुत्फ उठाना काफी कॉमन होता है.

ये भी पढ़ें: ऋषिकेश जाएं तो महाआरती में जरूर लें हिस्सा, 6 चीजें भी जरूर करें ट्राई, सफर बन जाएगा यादगार

कैमिल राइड
रेगिस्तान में ऊंट की सफारी करने के लिए भी जैसलमेर जाना बेस्ट होता है. ऊंट पर बैठकर रेगिस्तान घूमना किसी रोमांच से कम नहीं होता है. वहीं जैसलमेर की ट्रिप के दौरान आप ऊंटों की रेस और डेजर्ट फेस्टिवल में भी शिरकत कर सकते हैं.

क्वाड बाइकिंग
जैसलमेर की सैर के दौरान क्वाड बाइकिंग भी एडवेंचर लवर्स के लिए बेहतरीन स्पोर्ट साबित हो सकती है. क्वाड बाइकिंग करते समय चार पहियो वाली गाड़ी से रेत के टीलों पर राइड करना काफी रोमांचकारी अनुभव होता है.

ये भी पढ़ें: मई में बना रहे हैं घूमने का प्लान, फैमिली के साथ 7 ठंडी जगहों की करें सैर, यादगार बन जाएगा सफर

डेजर्ट कैंपिंग
जैसलमेर में डेजर्ट कैंपिंग भी काफी मशहूर है. रेगिस्तान में खुले आसमान के नीचे कैंपिंग करना पर्यटकों के लिए काफी यादगार अनुभव होता है. वहीं डेजर्ट कैंपिंग के दौरान आप डेजर्ट सफारी और डर्ट बाइकिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

बोटिंग
जैसलमेर में स्थित गडीसर झील भी पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है. यहां आप बोटिंग का भरपूर आनंद उठा सकते हैं. वहीं चारों तरफ हिन्दू मंदिरों से घिरी इस झील का नजारा काफी खूबसूरत नजर आता है. इसके अलावा प्रवासी पक्षियों की मौजूदगी झील की सुंदरता में चार चांद लगा देती है.

डून बैशिंग
लॉन्ग ड्राइव के शौकीन लोग अक्सर सड़कों पर गाड़ी दौड़ाना पसंद करते हैं. हालांकि जैसलमेर में डून बैशिंग ट्राई करके आप रेगिस्तान में लॉन्ग ड्राइव का लुत्फ उठा सकते हैं. आमतौर पर डून बैशिंग करने के लिए लोग खाड़ी देशों का रुख करते हैं. मगर जैसलमेर की रेत पर ड्राइव करके आप देश में ही डून बैशिंग का अनोखा अनुभव प्राप्त कर सकते हैं.

.

Tags: Lifestyle, Tour and Travels, Travel

FIRST PUBLISHED : March 22, 2023, 21:01 IST
अधिक पढ़ें