Famous Hill Stations Near Nasik: महाराष्ट्र का नाम देश की फेमस ट्रैवल डेस्टिनेशन्स की फेहरिस्त में शुमार है. वहीं महाराष्ट्र को एक्सप्लोर करने वाले ज्यादातर पर्यटक अक्सर नासिक का रुख करना भी पसंद करते हैं. हालांकि अगर आप इस बार नासिक घूमने का प्लान बना रहे हैं. तो नासिक के आस पास मौजूद कुछ हिल स्टेशनों (Hill stations) का दीदार करके आप अपने सफर को हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं.
गोदावरी नदी के किनारे बसा नासिक अपने आप में काफी खूबसूरत शहर है. वहीं नासिक को देश के मशहूर तीर्थ स्थलों में भी गिना जाता है. ऐसे में कई ट्रैवल लवर्स नासिक की सैर करना पसंद करते हैं. मगर आज हम आपको बताने जा रहे हैं नासिक के पास स्थित कुछ फेमस हिल स्टेशन्स के नाम, जिनका रुख करके आप अपनी ट्रिप को फुल एन्जॉय कर सकते हैं.
सूर्यमल
नासिक से सूर्यमल हिल स्टेशन की दूरी महज 86 किलोमीटर है. समुद्र तल से 1800 फीट की ऊंचाई पर मौजूद सूर्यमल की चोटी से आप पश्चिमी घाट के खूबसूरत नजारों का दीदार कर सकते हैं. इसके अलावा यहां आप अमला वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और देवबंद मंदिर भी घूम सकते हैं.
जून माह में इस दिन मनाया जाता है डॉल डे, पसंदीदा गुड़िया को दुल्हन जैसा सजाएं
भारत में महामारी जैसी फैल रही डायबिटीज, 40 के बाद 4 गलतियां बना सकती हैं मरीज
लंच के तुरंत बाद ही लग जाती है भूख, स्नैक्स में बनाएं क्रिस्पी वेजिटेबल पॉप्स
देश में नासूर बन रही डायबिटीज, क्या आप भी कर रहे हैं ये गलती तो हो जाइए सावधान
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश जाएं तो महाआरती में जरूर लें हिस्सा, 6 चीजें भी जरूर करें ट्राई, सफर बन जाएगा यादगार
कोरोली
कोरोली हिल स्टेशन नासिक से 150 किलोमीटर की दूरी पर है. नासिक की सैर के दौरान अगर आप शांत वातावरण और खूबसूरत नजारों की झलक देखना चाहते हैं. तो कोरोली हिल स्टेशन का रुख करना आपके लिए बेस्ट हो सकता है. कोरोली का सफर प्लान करके आप सुकून का एहसास कर सकते हैं.
खंडाला और लोनावाला
महाराष्ट्र के फेमस हिल स्टेशन्स लोनावाला और खंडाला भी नासिक के पास ही मौजूद हैं. नासिक से लोनावाला की दूरी 232 किलोमीटर और खंडाला 223 किलोमीटर दूर है. इन हिल स्टेशनों का रुख करके आप कार्ला, भाजा केव, ड्यूक नोज, लोहागढ़ फोर्ट, लोनावाला लेक, कुन वॉटरफॉल और शूटिंग प्वाइंट जैसी कई जगहों का दीदार कर सकते हैं.
भंडारदरा
नासिक से 72 किलोमीटर दूर भंडारदरा पश्चिमी घाट की सह्याद्री रेंज में स्थित है. माउंट कलसुबाई यहां की सबसे ऊंची चोटी मानी जाती है. वहीं भंडारदरा की सैर करके आप अम्ब्रेला फॉल्स, रंधा वॉटरफॉल, आर्थर लेक, रतनवाड़ी गांव, अगस्त्य ऋषि आश्रम और विल्सन डैम को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
इगतपुरी
नासिक से 46 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इगतपुरी को भी महाराष्ट्र की खूबसूरत जगहों में गिना जाता है. घने जंगल, पश्चिमी घाट और पुराने किलों से घिरा इगतपुरी नेचर लवर्स को काफी पसंद आता है. यहां आप विपश्यना केंद्र, ऊंट घाटी, कलसुबाई चोटी और भाटसा नदी का नजारा देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें: जैसलमेर घूमने का बना रहे हैं प्लान, 6 चीजों को करें ट्रिप में शामिल, कई मजेदार अनुभवों से सफर बनेगा यादगार
महाबलेश्वर
महाबलेश्वर भी महाराष्ट्र के मशहूर टूरिस्ट स्पॉट्स में से एक है. यहां आप एलिफेंट हेड प्वाइंट, चाइनामैन फॉल्स, महाबलेश्वर मंदिर, धोबी झरना, वेन्ना लेक, प्रतापगढ़ फोर्ट और टाइगर स्प्रिंग्स का लुत्फ उठा सकते हैं. साथ ही ट्रैकिंग ट्राई करने के लिए भी आप महाबलेश्वर का रुख कर सकते हैं.
मालशेज घाट
नासिक से 166 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मालशेज घाट ठंडी हवाओं, शानदार मौसम और आकर्षक नजारों के लिए जाना जाता है. खासकर मॉनसून के समय मालशेज घाट का नजारा आपको रोमांटिक फीलिंग का एहसास करवा सकता है. यहां आप मालशेज फॉल्स, केदारेश्वर केव, हरिश्चंद्रगढ़ फोर्ट, अजोबा हिल फोर्ट और पिंपलगांव जोगा धाम को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
.
Tags: Lifestyle, Tour and Travels, Travel