Makeup Tips for Working Women: ऑफिस गोइंग वूमन आमतौर पर प्रोफेशनल आउटफिट कैरी करना पसंद करती हैं. वहीं ऑफिस जाते समय ज्यादातर महिलाएं लाइट मेकअप (Makeup tips) को तवज्जो देती नजर आती हैं. हालांकि ऑफिस के बाद महिलाओं को कई बार पार्टी में भी जाना पड़ सकता है. ऐसे में वर्किंग वूमन अपने पर्स में 6 मेकअप एसेंशियल कैरी करके पार्टी के लिए मिनटों में परफेक्ट लुक हासिल कर सकती हैं.
कई बार महिलाओं को ऑफिस के बाद घर जाने का समय नहीं मिल पाता है. जिसके चलते वर्किंग वूमन को प्रोफेशनल मेकअप लुक के साथ ही पार्टी में जाना पड़ता है. वहीं पूरी मेकअप किट को ऑफिस ले जाना भी महिलाओं के लिए संभव नहीं हो पाता है. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ एसेंशियल मेकअप प्रोडक्ट्स के नाम, जिन्हें अपने हैंड बैग में कैरी करके आप आसानी से पार्टी के लिए रेडी हो सकती हैं.
फाउंडेशन का इस्तेमाल करें
फाउंडेशन का इस्तेमाल मेकअप को बेस प्रोवाइड करने का काम करता है. ऐसे में सबसे पहले फेस वॉश करके चेहरे को टिशू पेपर से पोंछ लें. अब फेस पर फाउंडेशन अप्लाई करें. वहीं अपनी स्किन टाइप के अनुसार फाउंडेशन का चुनाव करना बेस्ट रहता है.
ये भी पढ़ें: होम ऑफिस के दौरान ऑनलाइन मीटिंग के लिए इस तरह करें कैमरा फ्रेंडली मेकअप, दिखेंगी प्रोफेशनल
कंसीलर की मदद लें
कंसीलर चेहरे के दाग-धब्बों को छुपाकर मेकअप को फिनिशिंग लुक देने में मददगार होता है. ऐसे में कंसीलर को ट्राइंगल शेप में लगाते हुए हल्का-हल्का फैलाएं. इसके बाद चेहरे पर ट्रांसलूसेंट पाउडर अप्लाई करें. इससे आपका चेहरा ग्लोइंग नजर आएगा.
आइलाइनर अप्लाई करें
बेस्ट मेकअप लुक कैरी करने के लिए आई मेकअप पर ध्यान देना भी जरूरी होता है. ऐसे में आंखों पर आइलाइनर लगाने के लिए व्हाइट पेंसिल का इस्तेमाल करना भी अच्छा ऑप्शन होता है. साथ ही आंखों की वॉटर लाइन पर आइलाइनर लगाकर आप आसानी से अपने लुक को एन्हॉन्स कर सकती हैं.
काजल लगाएं
काजल को आई मेकअप का एसेंशियल पार्ट माना जाता है. वहीं काजल का इस्तेमाल आंखों को हाइलाइट करने के साथ-साथ चेहरे की सुंदरता निखारने में भी मददगार होता है. ऐसे में आइलाइनर लगाने के बाद आंखों पर काजल लगाना न भूलें.
ये भी पढ़ें: आई मेकअप करते ही आंसुओं से भर जाती हैं आंखें? तुरंत करें 6 काम, खूबसूरती में लगेगा चार चांद
फेस पाउडर से दें टचअप
फेस पाउडर का इस्तेमाल करके आप मेकअप को फाइनल टचअप दे सकती हैं. ऐसे में स्किन टोन के अनुसार फेस पाउडर के शेड्स का चुनाव करें. इससे आपका चेहरा निखरा और चमकदार दिखने लगेगा.
लिपस्टिक यूज करें
कंप्लीट मेंकअप लुक कैरी करने के लिए लास्ट में लिपस्टिक लगाना न भूलें. इसके लिए होंठो पर लिपस्टिक लगाएं. अब दोनों लिप्स के बीच में टिशु पेपर लगाकर होंठो को आपस में प्रेस करें. इसके बाद होंठो पर दोबारा लिपस्टिक अप्लाई करें. इससे आपका लिप कलर लॉन्ग लास्टिंग बना रहेगा.(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Beauty Tips, Fashion, Lifestyle