भोपाल. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल यानि एमपी बोर्ड ने छात्रों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. 10 वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों को कुछ विषयों के प्रश्न पत्र के मूल्यांकन में बोनस अंक दिए जाएंगे. दोनों कक्षाओं के प्रश्न पत्र में कुछ प्रश्नों में गड़बड़ी के कारण ये फैसला लिया गया है.
एमपी बोर्ड ने 10वीं-12वीं की परीक्षा के कुछ विषयों को लेकर बड़ा निर्णय लिया है. एमपी बोर्ड अब 12वीं के फिजिक्स विषय में 5 बोनस अंक देगा. साथ ही 12वीं के हिंदी विषय में 1अंक और 10वीं के हिंदी विषय में दो बोनस अंक दिए जाएंगे. एमपी बोर्ड के अकादमिक विशेषज्ञों की बैठक में बोनस अंक देने का फैसला लिया गया है.
विशेषज्ञों की बैठक में फैसला
माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) की 10 वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में तीन विषयों में स्टूडेंट्स को बोनस में 8 नंबर मिलेंगे. यह निर्णय यहां भोपाल में हुई बोर्ड के अकादमिक विशेषज्ञों की बैठक में लिया गया. इसमें 12वीं कक्षा के भौतिकी विषय में पांच अंक और हिंदी विषय में एक अंक दिए जाएंगे. 10वीं के हिंदी विषय में दो अंक बोनस दिए जाएंगे. मप्र बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा एक मार्च से शुरू हुई हैं. दरअसल इसमें 12वीं भौतिकी, हिंदी और 10 वीं हिंदी में कुछ सवाल गलत पूछे गए थे और कुछ पाठ्यक्रम से बाहर थे. मंडल ने विशेषज्ञों से प्रश्नपत्रों का अवलोकन कराया. इसके बाद बोनस अंक देने का निर्णय लिया गया.
किसान ने की आत्महत्या,कमलनाथ ने कहा-बस 5 महीने इंतजार करें, हम करेंगे कर्ज माफ
बीजेपी में घमासान : नारायण सिंह की पार्टी को दो टूक- समीक्षा को टिकट दिया तो..
डीजीपी न बन पाने का मलाल, अब वीआरएस लेकर ऋषिकेश में भजन करेंगे आईपीएस शर्मा
स्टेशन के बाद थाने का नाम भी बदला,अब कहलाएगा रानी कमलापति जीआरपी पुलिस थाना
12वीं के भौतिकी के प्रश्न पत्र में थी ये गड़बड़ी
12वीं में भौतिकी में पांच अंक बोनस के तौर पर दिए जाएंगे. भौतिकी के परीक्षा प्रश्न पत्र के एक प्रश्न में चार विकल्प में से एक उत्तर सही होना था. लेकिन उसके बजाए दो सही उत्तर दे दिए गए. इसके सिवाय दो अंक का सत्य और असत्य का एक प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर का था. दो अंक का एक अन्य सवाल ब्लूप्रिंट से बाहर का था. इसमें भी छात्र छात्राओं को बोनस अंक देने का निर्णय लिया गया. इसी तरह हिंदी विषय में एक अंक का सवाल ब्लू प्रिंट में उल्लेख नहीं था. इसलिए इस प्रश्न में भी एक अंक का बोनस दिया जाएगा.
10वीं के हिंदी प्रश्न पत्र में गड़बड़ी
10वीं कक्षा के हिंदी प्रश्न पत्र में दो अंक के सवाल में कवि के नाम का उल्लेख नहीं किया गया था. मंडल ने निर्णय लिया है कि अगर कोई भी विद्यार्थी किसी भी कवि का नाम लिखेगा तो उसे दो अंक बोनस मिलेगा. कक्षा 10वीं,कक्षा 12वीं के लिए एमपी बोर्ड ने ब्लूप्रिंट तैयार किया था. इस बार ब्लूप्रिंट से बाहर (आउट ऑफ सिलेबस)बोर्ड परीक्षा में सवाल पूछे गए थे. इसी पर विचार के लिए बोर्ड ने एक कमेटी गठित की थी. अकादमिक विशेषज्ञों की इसी बैठक में फैसला लिया गया कि जितने भी सवाल ब्लूप्रिंट से बाहर के पूछे गए उनके लिए विद्यार्थियों को बोनस अंक दिए जाएं.
.
Tags: 12th Board exam, Bhopal latest news, Board Exams 2023, Madhya pradesh latest news