लेटेस्ट खबरेंमनीअजब-गजबक्रिकेटआईपीएल 2023बोर्ड रिज़ल्टफूडमनोरंजनवेब स्टोरीजफोटोकरियर/ जॉब्सलाइफस्टाइलहेल्थ & फिटनेसशॉर्ट वीडियोनॉलेजलेटेस्ट मोबाइलप्रदेशपॉडकास्ट दुनियाराशिNews18 Minisसाहित्य देशक्राइमLive TVकार्टून कॉर्नर#MakeADent #RestartRight #HydrationforHealth#CryptoKiSamajhCryptocurrency
होम / न्यूज / मध्य प्रदेश /

शिवराज का कमलनाथ से तीसरा सवाल : डोली उठ गई पर कन्यादान योजना की राशि नहीं पहुंची

शिवराज का कमलनाथ से तीसरा सवाल : डोली उठ गई पर कन्यादान योजना की राशि नहीं पहुंची

MP Politics. मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं. इसी वजह से बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इसी क्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने लगातार तीसरे दिन भी पूर्व सीएम कमलनाथ पर सवाल दागा है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार में कृषक कन्या विवाह योजना शुरू की गई थी. लेकिन लड़कियों की शादी के बाद भी उनके खातों में योजना के लाभ की राशि क्यों नहीं पहुंची. वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी पलटवार करते हुए. ट्वीट करके सीएम शिवराज पर नारी शक्ति संकल्प पत्र की घोषणा पर सवाल पूछा है.

विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. सांकेतिक तस्वीर ( फोटो साभारः ट्विटर @OfficeOfKNath , @ChouhanShivraj)

विधानसभा चुनाव से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ के बीच बयानबाजी का दौर जारी है. सांकेतिक तस्वीर ( फोटो साभारः ट्विटर @OfficeOfKNath , @ChouhanShivraj)

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व सीएम कमलनाथ के बीच लगातार बयानबाजी जारी है. सीएम ने तीसरे दिन भी पूर्व सीएम कमलनाथ पर सवाल दागा. सीएम ने अब पूछा कि 2018 के चुनाव में कमलनाथ ने कृषक कन्या विवाह सहायता योजना शुरू करने का ऐलान किया था. इसमें प्रोत्साहन राशि 51 हजार रुपए दी जानी थी. उस योजना का क्या हुआ. जो मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना थी उसमें भी 51 हजार की बात कर फेरे पड़वा दिए गए. डोली उठाई गई बेटी ससुराल पहुंचा दी गई, लेकिन पैसा नहीं दिया गया.

सीएम शिवराज ने कहा कमलनाथ को उनके सवाल का जवाब तो देना पड़ेगा. कमलनाथ जवाब दें कि जिन बेटियों की शादी हुई उनके खाते में पैसा क्यों नहीं आया और कृषक कन्या विवाह योजना क्यों शुरू नहीं की गई. सीएम शिवराज ने उनके सवालों पर कमलनाथ की तरफ से किए जा रहे ट्विट पर कहा कि कमलनाथ मेरे सवालों से भाग रहे हैं. वह कह रहे हैं कि पूछ क्यों रहे हो हम तो पूछेंगे तुमने वादे करके पूरे क्यों नहीं किए. इतने झूठ बोले पूरे नहीं किए. अब फिर नए झूठ रोज बोल रहे हो यह कर देंगे, लेकिन इसका जबाव भी उनको देना होगा.

कमलनाथ ने ट्वीट में किया पलटवार
सीएम शिवराज के सवाल पर कमलनाथ का ट्वीट आया. सीएम से सवाल पूछा कि नारी शक्ति संकल्प पत्र में की गई घोषणा पर अमल क्यों नहीं हुआ. बीजेपी के घोषणापत्र में मां और बच्चे के लिए स्वास्थ्य केंद्रों तक पर्याप्त परिवहन सुविधाएं देने के लिए जननी एक्सप्रेस 108 एंबुलेंस की संख्या को दोगुना करने का वादा किया गया था, लेकिन यह घोषणा पूरी नहीं हुई. आए दिन प्रदेश में एंबुलेंस के अभाव में गर्भवती महिला की मृत्यु की खबरें आती हैं. इस मृत्यु के पाप का भागी कौन होगा.

जारी है वार-पलटवार का सिलसिला
बहरहाल विधानसभा चुनाव से पहले वार और पलटवार का सिलसिला जारी है. कोशिश इसी बात को लेकर है कि सवालों के जरिए एक दूसरे को कटघरे में खड़ा किया जा सके. यही वजह है कि मुख्यमंत्री ने लगातार तीसरे दिन तीसरा सवाल दाग कर कमलनाथ को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है. दोनों पार्टियों चुनावी तैयारियों में अपनी-अपनी छवि चमकाने की कोशिश कर रही हैं. वहीं एक-दूसरे के कामों पर सवाल उठाकर छवि बिगाड़ने का सियासी खेल भी जारी है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Bhopal News Updates, BJP MP politics, CM Shivraj Singh Chauhan, Kamalnath, Madhya pradesh latest news, MP politics

FIRST PUBLISHED : January 31, 2023, 00:06 IST
अधिक पढ़ें